दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

हसन नसरल्लाह का शव बरामद, न कोई चोट का निशान और न कोई घाव, फिर कैसे हुई हिजबुल्लाह चीफ की मौत? - Hezbollah chief Hassan Nasrallah - HEZBOLLAH CHIEF HASSAN NASRALLAH

Hassan Nasrallah Body Found: इजराइली हमले में मारे गए हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह का शव बरामद कर लिया गया है. जानकारी के मुताबिक उसके शरीर पर कोई सीधा घाव नहीं है.

हसन नसरल्लाह का शव बरामद
हसन नसरल्लाह का शव बरामद (AP)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 29, 2024, 6:58 PM IST

बेरूत: हिजबुल्लाह ने शनिवार को पुष्टि की थी कि उसके टॉप नेता हसन नसरल्लाह लेबनान के बेरूत में हुए एक इजराइली हमले के दौरान मारे गए. इस बीच खबर मिली है कि नसरल्लाह का शव बरामद कर लिया गया है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने ऑपरेशन में शामिल सूत्रों के हवाले से बताया कि पूर्व हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह का शव बेरूत में इजराइली हवाई हमले के मलबे से बरामद किया गया है.

इससे पहले शनिवार को नसरल्लाह की मौत की पुष्टि करने वाले हिजबुल्लाह के बयान में यह नहीं बताया गया कि उनकी हत्या कैसे हुई और न ही यह बताया गया कि उनका अंतिम संस्कार कब किया जाएगा. हालांकि, रॉयटर्स को दिए गए दो सूत्रों ने बताया कि उसके शरीर पर कोई सीधा घाव नहीं था और ऐसा प्रतीत होता है कि मौत का कारण विस्फोट के फोर्स से लगी गंभीर चोट थी.

सड़क से 60 फीट था बंकर
महीनों की योजना और कई खुफिया सूचनाओं के बाद इजराइल ने एक भूमिगत बंकर पर सटीक हमला किया, जहां नसरल्लाह और कई अन्य हिजबुल्लाह नेता एक बैठक कर रहे थे. बंकर दक्षिण बेरूत की एक व्यस्त सड़क से 60 फीट नीचे स्थित था.

आईडीएफ के हमले तेज
पिछले कुछ दिनों से इजराइल रक्षा बलों (IDF) ने लेबनान के अंदर अपने हमले तेज कर दिए हैं. प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का दावा है कि इन हमलों का उद्देश्य आतंकवादी समूह हिजबुल्लाह को नष्ट करना है, जो कथित तौर पर इजराइली नागरिकों पर हमला करने की योजना बना रहा है.

इतना ही नहीं हसन नसरल्लाह की हत्या के बाद इजराइल ने शनिवार को हिजबुल्लाह के एक और अधिकारी नबील काऊक को भी मारने का दावा किया है काऊक 1995 से 2010 तक दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के सैन्य कमांडर के रूप में कार्यरत थे.

इजराइल-हिजबुल्लाह संघर्ष
बता दें कि 7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी समूह द्वारा इजराइल में घुसने के बाद इजराइल-हमास युद्ध शुरू होने के बाद से हिजबुल्लाह और इजराइल के बीच लगभग रोजाना हमले हो रहे हैं, जिससे मध्य पूर्व में युद्ध की आशंका बढ़ गई है. संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, दक्षिणी लेबनान से संघर्ष के कारण विस्थापित लोगों की संख्या दोगुनी से अधिक हो गई है.

यह भी पढ़ें- महीनों की योजना, मौके का इंतजार और सटीक हमला, इजराइल ने कैसे हसन नसरल्लाह को मार गिराया? जानें

ABOUT THE AUTHOR

...view details