दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

हवाई हमले में मारा गया हमास एरियल यूनिट का प्रमुख: इजराइली सेना - HEAD OF HAMAS AERIAL UNIT

शिन्हुआ के मुताबिक सितंबर में युद्धक विमानों द्वारा किए गए हमले में हमास के हवाई अभियान के प्रमुख समर अबू दक्का की मौत हो गई.

HEAD OF HAMAS AERIAL UNIT
प्रतीकात्मक तस्वीर. (IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 15, 2024, 2:15 PM IST

Updated : Oct 15, 2024, 2:22 PM IST

यरूशलम: इजराइली सैन्य और सुरक्षा एजेंसी ने कहा है कि गाजा पट्टी में इजराइली हवाई हमले में हमास की हवाई इकाई के प्रमुख की मौत हो गई. इजरायल की सेना और घरेलू सुरक्षा एजेंसी शिन बेट ने एक संयुक्त बयान में इसकी जानकारी दी. शिन्हुआ समाचार एजेंसी के मुताबिक सितंबर में युद्धक विमानों द्वारा किए गए हमले में हमास के हवाई अभियान के प्रमुख समर अबू दक्का की मौत हो गई. बयान के अनुसार, अबू दक्का कई ड्रोन हमलों में शामिल था और हमास के हवाई अभियान में केंद्रीय भूमिका निभाता था. पिछले साल एरियल यूनिट प्रमुख असिम अबू रकाबा के मारे जाने के बाद दक्का को जिम्मेदारी सौंपी गई थी.

इजराइली सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि अबू दक्का 7 अक्टूबर, 2023 को इजरायल के खिलाफ हुए हमले में भी शामिल था. कथित तौर पर उसने दक्षिणी इजरायल में हमास के पैराग्लाइडर और ड्रोन अटैक यूनिट टीम को लीड किया था. उस अचानक हुए अटैक में 1,200 मौतें हुई थीं. जिसके बाद गाजा में जंग के हालात बने. गाजा स्थित स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को एक बयान में जानकारी दी है कि गाजा पर इजराइली हमलों में अब तक 42,289 फिलिस्तीनी मारे गए हैं.

ये भी पढ़ें

Last Updated : Oct 15, 2024, 2:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details