खान यूनिस (गाजा पट्टी) : गाजा पट्टी में संघर्ष-विराम समझौते के तहत चरमपंथी समूह हमास ने गुरुवार को इजराइल के आठ और बंधकों को छोड़ दिया. हालांकि, इजराइल ने गाजा पट्टी में बंधकों को रेड क्रॉस के हवाले किए जाने के दौरान दिखे अराजक दृश्यों को लेकर कड़ा विरोध जताते हुए 110 फिलस्तीनी कैदियों की रिहाई पर फिलहाल रोक लगा दी है.इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने स्पष्ट किया कि हमास जब तक बंधकों की “सुरक्षित रिहाई” का आश्वासन नहीं देता, तब तक फिलस्तीनी कैदियों को आजाद नहीं किया जाएगा.
हमास ने गुरुवार सुबह इजराइल की महिला सैनिक अगम बर्जर (20) को उत्तरी गाजा के जबालिया शरणार्थी शिविर में भीड़ के सामने परेड कराने के बाद रेड क्रॉस को सौंप दिया. इजराइल सरकार ने बाद में पुष्टि की कि बर्जर उसके बलों के पास पहुंच गई हैं. बर्जर इजराइल की उन पांच महिला सैनिकों में शामिल थीं, जिन्हें हमास ने इजराइल में सात अक्टूबर 2023 को किए गए भीषण हमले के दौरान अगवा कर लिया था. चरमपंथी समूह ने चार अन्य महिला सैनिकों को शनिवार को रिहा कर दिया था.
बर्जर के बाद हमास ने गुरुवार दोपहर सात अन्य बंधकों को रेड क्रॉस के हवाले कर दिया, जिनमें दो इजराइली और पांच थाई नागरिक शामिल थे. इजराइली सेना ने बाद में पुष्टि की कि रेड क्रॉस ने सातों बंधकों को गाजा पट्टी में उसके बलों को सौंप दिया है.
हालांकि, दक्षिणी गाजा के खान यूनिस शहर में मारे गए हमास नेता याह्या सिनवार के नष्ट हुए घर के सामने इन सात बंधकों को रेड क्रॉस के हवाले किए जाने के दौरान बेहद अराजक दृश्य देखने को मिला. मौके पर हजारों की संख्या में जुटे फलस्तीनियों ने बंधकों को घेर लिया और उनके खिलाफ आपत्तिजनक नारे लगाए. इस दौरान, रेड क्रॉस के वाहनों को पीछे की तरफ जाना पड़ा. हालांकि, हथियारबंद हमास चरमपंथियों ने सातों बंधकों को सुरक्षित रूप से रेड क्रॉस के हवाले कर दिया, जिसने उन्हें गाजा पट्टी में इजराइली बलों के पास पहुंचा दिया.
नेतन्याहू ने बंधकों की रिहाई के दौरान दिखे “चौंकाने वाले” दृश्यों की आलोचना की और अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थों से यह सुनिश्चित करने का आह्वान किया कि इस तरह की घटनाएं न दोहराई जाएं. इजराइली सेना ने बताया कि हमास ने बृहस्पतिवार को जिन आठ बंधकों को छोड़ा, उनमें बर्जर के अलावा 29 वर्षीय इजराइल महिला अर्बल यहूद, 80 वर्षीय इजराइली बुजुर्ग गादी मोसेस और पांच थाई नागरिक शामिल हैं, जिनकी पहचान वाचारा श्रीओउन (33), पोंगसाक तन्ना (36), साथियान सुवांकम (35), बन्नावत सीथाओ (27) और सुरसाक लमनाउ (32) के रूप में की गई है.