दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ओलंपिक मंच पर फ्रांस के राष्ट्रपति ने खेल मंत्री को किया किस, इंटिमेट तस्वीर पर बवाल - Emmanuel Macron Intimate Kiss

French President Intimate Kiss with Sports Minister: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और खेल मंत्री एमेली ओडेटा कास्टेरा के एंटिमेट किस की दुनिया भर में चर्चा हो रही है. मैक्रों ने 46 वर्षीय एमेली को होठों पर किस किया, जिसे राष्ट्रपति पद की गरिमा के खिलाफ बताया जा रहा है.

Emmanuel Macrons intimate kiss with sports minister goes viral
, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 31, 2024, 9:25 PM IST

पेरिस:फ्रांस के राष्ट्रपति का एक किस और विवाद इतना बढ़ा कि उन्हें सफाई देनी पड़ रही है. इसको लेकर पूरी दुनिया में चर्चा हो रही है. दरअसल, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने ओलंपिक उद्घाटन समारोह के एक कार्यक्रम में सार्वजनिक मंच पर अपनी खेल मंत्री को किस कर लिया. उनके इस चुंबन पर विवाद इसलिए हुआ, क्योंकि उन्होंने गाल पर किस नहीं किया था, बल्कि ओठों पर किस किया था.

राष्ट्रपति मैक्रों ने जिस मंत्री के ओठों पर चुंबन किया, उनका नाम एमेली ओडेटा कास्टेरा है. इस तस्वीर में कास्टेरा और मैक्रों इतने करीब आ चुके हैं और वह मैक्रों के हाथ को पकड़े हुए दिख रही हैं. इस किस को देखने के बाद फ्रांस के प्रधानमंत्री गेब्रियल अट्टल असहज हो गए और उन्हें इस तस्वीर में अपनी नजरें हटाते हुए देखा जा सकता है. इस किस ने पूरी दुनिया को स्तब्ध कर दिया है.

वैसे, कहा जाता है कि फ्रांस और अन्य पश्चिमी देशों में किस करना अभिवादन का एक हिस्सा है, लेकिन ओठों पर नहीं. यही वजह है कि मैक्रों और एमेली की इंटीमेट तस्वीर को लेकर विवाद हो गया है. सोशल मीडिया पर इसको लेकर कई प्रतिक्रियाएं भी आई हैं. कुछ का कहना है कि पता नहीं, मैक्रों की पत्नी क्या करेंगी. कुछ यूजर्स इसे शर्मनाक और अश्लील मानते हुए राष्ट्रपति पद की गरिमा के खिलाफ बता रहे हैं.

एक्स पर मैक्रों-एमेली की इंटीमेट तस्वीर वायरल
फ्रांस के राष्ट्रपति मौक्रों और खेल मंत्री एमेली की भरे मंच पर इंटिमेट किस की तस्वीर वायरल हो गई है. एक्स पर इससे करीब पांच मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं. तस्वीर में 46 वर्षीय एमेली को मैक्रों की गर्दन पर भी किस हुए देखा जा सकता है. एमेली एक हाथ से मैक्रों की गर्दन को जोर से पकड़ी हुई हैं, जबिक दूसरा हाथ से मौक्रों के हाथ को पकड़ी हुई हैं.

यह भी पढ़ें-कमला या ट्रंप? किसके हाथ लगेगी सत्ता की चाबी? 'प्रेडिक्शन प्रोफेसर' ने बताया अमेरिका के अगले राष्ट्रपति का नाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details