पेरिस: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों आज शुक्रवार को देश के नए प्रधानमंत्री की घोषणा करेंगे. पिछले सप्ताह प्रधानमंत्री मिशेल बार्नियर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. अल जजीरा ने यह जानकारी दी है. यहां के राष्ट्रपति भवन एलिसी पैलेस ने बताया कि मैक्रों अभी पोलैंड के दौरे पर हैं और वहां से लौटने के बाद प्रधानमंत्री के नाम की घोषणा जल्द से जल्द की जाएगी.
बता दें, बार्नियर ने सिर्फ तीन महीने के कार्यकाल के बाद ही पद छोड़ दिया था, जो फ्रांसीसी इतिहास में किसी भी प्रधानमंत्री का सबसे छोटा कार्यकाल रहा. 5 दिसंबर को एलिसी पैलेस से राष्ट्र को संबोधित करते हुए मैक्रों ने अविश्वास प्रस्ताव के बावजूद अपने पांच साल के कार्यकाल को जारी रखने की कसम खाई, जिसके चलते प्रधानमंत्री मिशेल बार्नियर को इस्तीफा देना पड़ा. राष्ट्रपति मैक्रों ने राज्य की निरंतरता, संस्थाओं के समुचित कामकाज और फ्रांसीसी लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपनी जिम्मेदारी पर भी जोर दिया.
उन्होंने कहा कि आपने लोकतांत्रिक तरीके से मुझे जो जनादेश सौंपा है, वह पांच साल का जनादेश है और मैं इसके खत्म होने तक इसका पूरी तरह से पालन करूंगा. मेरी जिम्मेदारी राज्य की निरंतरता, हमारी संस्थाओं का उचित कामकाज, हमारे देश की स्वतंत्रता और आप सभी की सुरक्षा सुनिश्चित करना है. एलिसी ने कहा कि मैं शुरू से ही आपके साथ, सामाजिक संकटों, कोविड-19 महामारी, युद्ध की वापसी, मुद्रास्फीति और हमारे द्वारा साझा किए गए कई परीक्षणों के माध्यम से यह कर रहा हूं. इसके बाद मैक्रों ने कुछ ही दिनों में नया प्रधानमंत्री नियुक्त करने का भी वादा किया था.