इस्लामाबाद :पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में रविवार को पीटीआई पार्टी के प्रदर्शन के दौरान फायरिंग की गई. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने आरोप लगाया है कि रविवार को इस्लामाबाद में रैली के दौरान पुलिस ने उसके सदस्यों पर गोलियां चलाईं. यह रैली पीटीआई के संस्थापक और जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई की मांग को लेकर आयोजित की जा रही थी.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रैली के दौरान इमरान खान के समर्थकों और पुलिस में झड़प भी हुई. पीटीआई ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर भारी गोलाबारी की निंदा की और इसे अघोषित मार्शल लॉ करार दिया है.
पीटीआई ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि इस्लामाबाद में इमरान खान के समर्थन में पीटीआई की रैली के लिए बड़ी संख्या में जमा हुए शांतिपूर्ण पाकिस्तानियों पर इस्लामाबाद पुलिस ने भारी गोलाबारी की. यह अवैध और निरंकुश शासन द्वारा बार-बार किया गया शर्मनाक, घृणित, हताशापूर्ण और कायरतापूर्ण व्यवहार है. ये शर्मनाक और गैरकानूनी कृत्य लोगों के अपने 'हकीकी आजादी' के लिए लड़ने के संकल्प को और मजबूत करते हैं!
एक अन्य पोस्ट में वीडियो साझा करते हुए पीटीआई ने लिखा, इन पुलिस अधिकारियों को खुद पर शर्म आनी चाहिए, जिन्होंने अब तक की सबसे शांतिपूर्ण भीड़ पर हमला किया. आईजी इस्लामाबाद और दलाल सरकार को लोगों की जान से खेलना बंद करना चाहिए. यह बेहद घृणित और शर्मनाक है, लोगों ने आज एक बड़ा संदेश भेजा है!