मॉस्को/मार्सिले: फ्रांस के मार्सिले में रूस के महावाणिज्य दूतावास के पास विस्फोट हुआ है. हालांकि विस्फोट में किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है. रूसी विदेश मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि यह आतंकवादी हमले जैसा है.
रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने न्यूज एजेंसी तास से कहा, "मार्सिले में रूसी महावाणिज्य दूतावास के क्षेत्र में हुए धमाकों में आतंकवादी हमले के सभी लक्षण हैं. हम मांग करते हैं कि उन्हें मान्यता देने वाला देश व्यापक और त्वरित जांच के उपाय करे. साथ ही रूसी विदेशी मिशनों की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए कदम उठाए."
फ्रांस और रूस की मीडिया की रिपोर्टेस से संकेत मिलता है कि विस्फोट सोमवार सुबह करीब 8 बजे मार्सिले में रूसी महावाणिज्य दूतावास के पास हुआ, हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. तास ने फ्रांसीसी न्यूज चैनल BFMTV के हवाले से बताया कि विस्फोट के तुरंत बाद लगभग 30 अग्निशमन और बचाव कर्मियों को घटनास्थल पर तैनात किया गया.
रिपोर्ट के मुताबिक, हमलावरों ने महावाणिज्य दूतावास के बगीचे में दो आग लगाने वाले उपकरण फेंके. विस्फोट स्थल के पास चोरी की गई एक कार भी मिली, जिससे रूसी मिशन की सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं. रूसी विदेश मंत्रालय ने मांग की है कि फ्रांस के अधिकारी मामले की जांच करें और देश में रूसी राजनयिक मिशनों के आसपास सुरक्षा बढ़ाने के लिए तत्काल और व्यापक उपाय करें.
यह भी पढ़ें- बांग्लादेश में वायुसेना अड्डे पर हमला, फायरिंग में कई घायल