नई दिल्ली: ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलीकॉप्टर क्रैश हादसे में मौत हो गई है. यह दुर्घटना रविवार को उस समय हुई थी, जब वह एक हेलिकॉप्टर से जा रहे थे. ईरानी मीडिया ने उनकी मौत की पुष्टि कर दी है. इस हादसे में रईसी ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियन की भी मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक रईसी के साथ उनके हेलिकॉप्टर पर उनके बॉडीगार्ड और सुरक्षा प्रमुख भी सवार थे. यह हादसा घने कोहरे में पहाड़ी इलाके को पार करते वक्त हुआ था. ईरान के एक अधिकारी के हवाले से ईरान टीवी ने बताया कि दुर्घटनास्थल पर किसी के जीवित होने का पता नहीं चला है.
ईरान के राष्ट्रपति की मौत ऐसे वक्त में हुई है, जब गाजा में इजराइल और हमास के बीच युद्ध हो रहा है. उल्लेखनीय है कि कुछ हफ्तों पहले ईरान की ओर से इजराइल पर ड्रोन और मिसाइल अटैक किया गया था, जिसके बाद इजराइल ने भी ईरान पर जवाबी कार्रवाई की थी. इस बीच इजराइली चैनल 13 ने आधिकारिक इजराइली सूत्रों के हवाले से कहा कि हेलिकॉप्टर दुर्घटना से इजराइल का कोई संबंध नहीं है.
क्या बोले अमेरिकी सीनेटर
अमेरिकी सीनेटर रिक स्कॉट ने ईरानी राष्ट्रपति की दुर्घटना पर कहा, 'अगर राइसी की मौत हो गई है तो अब दुनिया एक सुरक्षित और शानदार जगह हो गई है. वह दुष्ट व्यक्ति अत्याचारी और आतंकवादी थे. उसने न तो प्यार किया और न ही सम्मान दिया. किसी को भी उनकी कमी महसूस नहीं होगी. अगर उनकी मौत हो गई है तो मुझे उम्मीद है कि ईरानी लोगों को तानाशाह से मुक्ति मिलेगी.
मोहसिन मंसूरी ने हादसे पर उठाए सवाल
इससे पहले राष्ट्रपति के डिप्टी मोहसिन मंसूरी ने बताया था कि रईसी के हेलीकॉप्टर के एक अधिकारी और उड़ान चालक दल के एक सदस्य ने हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद संपर्क किया. इससे पता चलता है कि घटना गंभीर नहीं थी. क्योंकि हादसे के बाद विमान में सवार दो लोगों ने कई बार हमारे लोगों से संपर्क किया.