दुबई: खाड़ी देश दुबई एक ऐसा देश है, जिसकी खूबसूरती हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करती है. लाखों लोग हर साल दुबई में घूमने जाते हैं. इतना ही नहीं हजारों लोगों की तमन्ना होती है कि वह हमेशा ही दुबई में रहें. हालांकि, यहां रहना इतना आसान भी नहीं हैं. यहां रहने वाले लोगों की कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
यहां लोगों विशेषकर महिलाओं को किन-किन दुश्वारियों का सामना करना पड़ता है, उसका अंदाजा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो से लगाया जा सकता है. इस वीडियो को एक महिला ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया. इसमें वह अपनी जिंदगी के बारे में बता रही है. वीडियो में महिला ने अपने करोड़पति पति के स्ट्रीक रूल का जिक्र किया है.
लग्जरी लाइफ की कीमत
अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए जानी जानें वाली 26 साल की सौदी ने बताया कि वह दो लग्जरी लाइफ जी रही हैं, उसकी एक कीमत है, जो उन्हें अपनी आजादी के बदले चुकानी पड़ी है. वीडियो में सौदी ने कहा कि उनके पति ने उनके लिए कुछ खास नियम बनाए हैं. उन्हें अपने बैग का मिलान जूतों से करना होता है.
पति की राजकुमारी
उन्होंने कहा कि वह काम नहीं कर सकतीं क्योंकि उनके पति उनकी सभी खर्चों का ध्यान रखते हैं. वह कभी खाना भी नहीं बनातीं. वह हर रोज अपने पति के साथ बाहर खाना खाने जाती हैं. इसके अलावा, उन्हें रोजाना प्रोफेशनल से अपने बाल और मेकअप करवाना होता है. साथ ही उन्हें गैर मर्दों से दूरी बनाए रखनी होती है, उनके पति उन्हें किसी मर्द से बात नहीं करने देता. वीडियो में सौदी ने लिखा कि लोग उन्हें सॉडिरेला कह सकते हैं, क्योंकि वह अपने पति की राजकुमारी हैं.
लोगों ने किए कमेंट
उनका वीडियो सामने आने के बाद लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि आप कहना क्या चाह रही हैं. आप खुश हैं या दुखी? एक अन्य यूजर ने लिखा- यह सच है कि पैसे से खुशियों की नहीं खरीदा जा सकत. वहीं, किसी ने सुझाव दिया-आपको अपने पति को छोड़ देना चाहिए और ऐसे व्यक्ति से शादी करनी चाहिए जो आपको समझ सके.
बता दें कि सौदी एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं. वह इंस्टाग्राम पर अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल के वीडियो शेयर करती हैं. वह जब 6 साल की थीं, तब वह दुबई आ गई थीं. दुबई की यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान ही उनकी मुलाकात उनके पति अल नदाक से हुई और उन्हें उनसे प्यार हो गया और फिर दोनों ने शादी कर ली.
यह भी पढ़ें- क्या है 'लव ट्रैप' अभियान, जिसके नाम पर हिंदुओं का बनाया जा रहा निशाना