नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार को अचानक मौसम का मिजाज बदल गया. कई इलाकों में मंगलवार शाम झमाझम बारिश हुई. मौसम में बदलाव की वजह से तापमान में गिरावट आई है, जिसकी वजह से ठंड बढ़ गई. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, बारिश के बाद लोगों को प्रदूषण से राहत मिलती नजर आ रही है.
इससे पहले आईएमडी की तरफ से मंगलवार सुबह पूर्वानुमान में बारिश होने के आसार जताए गए थे. सुबह के वक्त दिल्ली में न्यूनतम तापमान 9.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था जो कि सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक था. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में आज सुबह औसत एक्यूआई 400 से ऊपर दर्ज किया गया था, लेकिन बारिश के बाद दिल्ली के प्रदूषण में थोड़ी बहुत राहत मिली. दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 9.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने दिल्ली में बारिश की चेतावनी जारी की है. इस दौरान तेज हवाएं भी चलने की संभावना है.
#WATCH | Delhi: Rain lashes several areas of the national capital.
— ANI (@ANI) December 24, 2024
(Visuals from Kasturba Gandhi Marg) pic.twitter.com/qmIzOa27P0
सप्ताहभर बारिश और कोहरे का मौसम: मौसम विभाग की तरफ से बताया गया कि, 24 और 25 दिसंबर को कोहरे (FOG) का अलर्ट है. साथ ही येलो अलर्ट भी जारी किया गया है, जबकि 26 दिसंबर को हल्की बारिश के आसार जताए गए हैं. इसके बाद तापमान में और भी ज्यादा गिरावट देखी जा सकती है. हालांकि, इस दौरान न्यूनतम तापमान 6 से 8 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.
VIDEO | Rainfall lashes parts of Delhi. Visuals from Connaught Place.#DelhiRain #DelhiWeather
— Press Trust of India (@PTI_News) December 24, 2024
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/zEBylqssYS
VIDEO | Rainfall lashes parts of Delhi. Visuals from Kartavya Path.
— Press Trust of India (@PTI_News) December 24, 2024
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/8FYAcXPlAv
आईएमडी के मुताबिक, इस दौरान सुबह के समय हवा उत्तर-पश्चिम दिशा से 4 से 6 किलोमीटर प्रति घंटे का गति से चल सकती है. सुबह के समय में ज्यादातर स्थानों पर हल्का कोहरा, जबकि कुछ जगहों पर अधिक कोहरा छाए रहने की संभावना है. साथ ही दोपहर के समय हवा की गति थोड़ी बढ़ सकती है, लेकिन शाम के समय में फिर से उत्तर दिशा से हवाएं 4 से 6 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: