दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

तेल अवीव में अमेरिकी दूतावास के पास ड्रोन हमला, 10 घायल, सुरक्षा-व्यवस्था चाक चौबंद - Drone attack in Tel Aviv

Drone attack in Tel Aviv: इजरायल देश की सुरक्षा-व्यवस्था को आज चुनौती दी गई है. आने वाले समय में देखना होगा कि नेतन्याहू इसका बदला कैसे लेंगे.

DRONE ATTACK IN TEL AVIV
तेल अवीव में अमेरिकी दूतावास के पास ड्रोन हमला (AP)

By ANI

Published : Jul 19, 2024, 2:21 PM IST

Updated : Jul 19, 2024, 2:27 PM IST

तेल अवीव:इजरायल की राजधानी तेल अवीव में शुक्रवार को संदिग्ध ड्रोन से हमले की खबर आई है. जानकारी के मुताबिक इस हमले में एक की मौत हुई है. वहीं, कम से कम 10 लोग घायल बताए जा रहे हैं. बता दें, आज सुबह अचानक तेल अवीव में वॉर सायरन की आवाजें सुनाई दीं.

इजरायली सुरक्षा बलों ने बताया कि ड्रोन से विस्फोट के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. ताजा जानकारी में पता चला है कि इस हमले की जिम्मेदारी यमन के हूती विद्रोही समूह ने ली है. इस गुट के प्रवक्ता ने कहा कि हमने कब्जे वाले फिलस्तीन में तेल अवीव को निशाना बनाया है.

इस हमले के बाद इजरायली सुरक्षा बलों ने बयान जारी किया है. आईडीएफ ने कहा कि अमेरिका के दूतावास कार्यालय के पास एक बड़ा विस्फोट हुआ है, जिसकी जांच शुरू कर दी गई है. आगे कहा कि हम यह भी पता लगाने की कोशिश में जुटे हैं कि देश का एयर सिस्टम इस हवाई हमले को क्यों नहीं रोक सका. वहीं, हालात को देखते हुए पूरे देश में सुरक्षा-व्यवस्था को चौक-चौबंद कर दिया गया है.

मेयर रॉन हुलदाई ने कहा कि पूरे शहर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. उन्होंने आगे कहा कि युद्ध अभी भी जारी है, और यह कठिन और दर्दनाक है, हम हालात से निपटने के लिए तैयार हैं. मेयर ने नागरिकों से निर्देशों का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि सुरक्षा बरतें और बिना-वजह घर से बाहर ना निकलें.

वैसे इजरायल देश की सुरक्षा-व्यवस्था काफी मजबूत मानी जाती है, लेकिन ड्रोन हमले ने प्रधानमंत्री नेतन्याहू के चिंता पैदा कर दी है. टाइम्स ऑफ इजरायल के मुताबिक गंभीर रूप से घायल 8 लोगों को भर्ती कराया गया है.

पढ़ें:हमास डिप्टी कमांडर शोवाडेह की मौत के साथ इजरायल का मिशन पूरा - Hamas commander killed

Last Updated : Jul 19, 2024, 2:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details