तेल अवीव:इजरायल की राजधानी तेल अवीव में शुक्रवार को संदिग्ध ड्रोन से हमले की खबर आई है. जानकारी के मुताबिक इस हमले में एक की मौत हुई है. वहीं, कम से कम 10 लोग घायल बताए जा रहे हैं. बता दें, आज सुबह अचानक तेल अवीव में वॉर सायरन की आवाजें सुनाई दीं.
इजरायली सुरक्षा बलों ने बताया कि ड्रोन से विस्फोट के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. ताजा जानकारी में पता चला है कि इस हमले की जिम्मेदारी यमन के हूती विद्रोही समूह ने ली है. इस गुट के प्रवक्ता ने कहा कि हमने कब्जे वाले फिलस्तीन में तेल अवीव को निशाना बनाया है.
इस हमले के बाद इजरायली सुरक्षा बलों ने बयान जारी किया है. आईडीएफ ने कहा कि अमेरिका के दूतावास कार्यालय के पास एक बड़ा विस्फोट हुआ है, जिसकी जांच शुरू कर दी गई है. आगे कहा कि हम यह भी पता लगाने की कोशिश में जुटे हैं कि देश का एयर सिस्टम इस हवाई हमले को क्यों नहीं रोक सका. वहीं, हालात को देखते हुए पूरे देश में सुरक्षा-व्यवस्था को चौक-चौबंद कर दिया गया है.