दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

मेक्सिको की खाड़ी का नाम बदलकर अमेरिका की खाड़ी करेंगे: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप - TRUMP AMERICA POLITICS

ट्रंप ने मैक्सिको की खाड़ी का नाम बदलकर 'अमेरिका की खाड़ी' रखने की योजना का खुलासा किया, तथा इसका कारण उन्होंने आव्रजन संबंधी चिंता बताया.

Gulf of America
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (AP)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 8, 2025, 9:51 AM IST

वाशिंगटन: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि वे मेक्सिको की खाड़ी का नाम बदलकर अमेरिका की खाड़ी करेंगे और कहा कि ऐसा करना उचित है. उन्होंने कहा कि हम मेक्सिको की खाड़ी का नाम बदलकर अमेरिका की खाड़ी करने जा रहे हैं, उन्होंने कहा कि अमेरिका की खाड़ी का एक सुंदर घेरा है जो बहुत सारे क्षेत्रों को कवर करता है.

उन्होंने अमेरिका की खाड़ी कितना सुंदर नाम है. ट्रंप ने फ्लोरिडा के मार-ए-लागो में एक समाचार सम्मेलन में संवाददाताओं से कहा. उन्होंने कहा कि और यह उचित है. ट्रंप ने जोर देकर दोहराया कि यह उचित है. हालांकि, उन्होंने इसके लिए कोई समयसीमा नहीं बताई. हालांकि, जॉर्जिया की एक रिपब्लिकन सांसद ने इस कदम का स्वागत किया और कहा कि वे जल्द ही कांग्रेस में इस संबंध में एक विधेयक पेश करेंगी.

कांग्रेस की सदस्य मार्जोरी टेलर ग्रीन ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप के दूसरे कार्यकाल की शानदार शुरुआत हुई है. मैं मेक्सिको की खाड़ी का नाम आधिकारिक रूप से बदलकर उसके सही नाम, अमेरिका की खाड़ी करने के लिए जल्द से जल्द विधेयक पेश करूंगी! बता दें कि इसी महीने ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ग्रहण करेंगे. उन्हें 2024 में हुए चुनाव में भारी बहुमत मिली.

ये भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details