वॉशिंगटन:डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली. इसी के साथ औपचारिक रूप से व्हाइट हाउस में ट्रंप का दूसरा कार्यकाल शुरू हो गया है. यूएस कैपिटल हिल में आयोजित समारोह में अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस जॉन रॉबर्ट्स ने ट्रंप को शपथ दिलाई. कार्यक्रम में निवर्तमान राष्ट्रपित जो बाइडेन भी मौजूद रहे.
ट्रंप से पहले नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति जेडी वेंस को पद की शपथ दिलाई गई. अमेरिका में कड़कड़ाती ठंड की वजह से पहली बार राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण समारोह खुले में न होकर संसद भवन के अंदर हुआ.
राष्ट्रपति की शपथ लेने के बाद ट्रंप ने कहा कि अमेरिका का स्वर्ण युग शुरू हो गया है. उन्होंने कहा, "अमेरिका बहुत जल्द पहले से ज्यादा महान और मजबूत होगा. मैं राष्ट्रपति के रूप में इस विश्वास और आशा के साथ लौट रहा हूं कि हम राष्ट्र की सफलता के नए युग की शुरुआत में हैं. देश में बदलाव की लहर चल रही है. पूरी दुनिया पर सूरज की रोशनी बरस रही है. अमेरिका के पास इस अवसर को पहले से कहीं बेहतर तरीके से भुनाने का मौका है."
दक्षिणी सीमा पर नेशनल इमरजेंसी लगाने का ऐलान
साथ ही ट्रंप ने अमेरिका की दक्षिणी सीमा पर नेशनल इमरजेंसी घोषित करने और मेक्सिको के साथ लगती सीमा पर घुसपैठ को रोकने के लिए सेना भेजने का ऐलान किया. उन्होंने कहा, 'हम अपनी दक्षिणी सीमा पर नेशनल इमरजेंसी की घोषणा करते हैं. अवैध प्रवासी अब देश में नहीं घुस पाएंगे. मेक्सिको सीमा पर दीवार बनाएंगे."
ट्रंप ने कहा कि कीमतों पर काबू पाना उनकी प्राथमिकता होगी. अमेरिका फिर से निर्माण का केंद्र बनेगा. जो जैसा व्यवहार करेगा, हम वैसे ही जवाब देंगे.
ट्रंप ने कहा, "आज, मैं ऐतिहासिक कार्यकारी आदेशों की एक सीरीज पर हस्ताक्षर करूंगा और इन कार्यों के साथ, हम अमेरिका की पूर्ण बहाली और सामान्य ज्ञान की क्रांति शुरू करेंगे. हम फिर से दुनिया की सबसे मजबूत सेना बनाएंगे. हम अपनी सफलता को न सिर्फ उन लड़ाइयों से मापेंगे जिन्हें हम जीतते हैं, बल्कि उन युद्धों से भी मापेंगे जिन्हें हम समाप्त करते हैं और शायद उन युद्धों से भी जिनमें हम कभी शामिल नहीं होते."
उन्होंने कहा कि अमेरिकी न्याय विभाग का 'क्रूर हिंसक और अनुचित हथियारीकरण' समाप्त हो जाएगा. राष्ट्रपति ट्रंप ने हत्या के प्रयासों का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्हें 'अमेरिका को फिर से महान बनाने' के लिए भगवान ने बचाया था. राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि, अमेरिका की चुनौतियों का "समाधान" किया जाएगा. राष्ट्रपति ट्रम्प ने घोषणा की कि वे अवैध प्रवासियों पर नकेल कसेंगे. उन्होंने आगे कहा कि, वे देश की दक्षिणी सीमा पर आपातकाल लगाएंगे.