दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ट्रंप ने 47वें राष्ट्रपति के रूप में ली शपथ, कहा- अमेरिका का स्वर्ण युग शुरू हो गया - DONALD TRUMP OATH CEREMONY

डोनाल्ड ट्रंप ने यूएस कैपिटल हिल में अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली. समारोह में दुनिया भर की प्रमुख हस्तियां शामिल हुईं.

Donald Trump oath ceremony 47th President of United States White House Updates
डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली (AFP)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 20, 2025, 10:32 PM IST

वॉशिंगटन:डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली. इसी के साथ औपचारिक रूप से व्हाइट हाउस में ट्रंप का दूसरा कार्यकाल शुरू हो गया है. यूएस कैपिटल हिल में आयोजित समारोह में अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस जॉन रॉबर्ट्स ने ट्रंप को शपथ दिलाई. कार्यक्रम में निवर्तमान राष्ट्रपित जो बाइडेन भी मौजूद रहे.

ट्रंप से पहले नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति जेडी वेंस को पद की शपथ दिलाई गई. अमेरिका में कड़कड़ाती ठंड की वजह से पहली बार राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण समारोह खुले में न होकर संसद भवन के अंदर हुआ.

राष्ट्रपति की शपथ लेने के बाद ट्रंप ने कहा कि अमेरिका का स्वर्ण युग शुरू हो गया है. उन्होंने कहा, "अमेरिका बहुत जल्द पहले से ज्यादा महान और मजबूत होगा. मैं राष्ट्रपति के रूप में इस विश्वास और आशा के साथ लौट रहा हूं कि हम राष्ट्र की सफलता के नए युग की शुरुआत में हैं. देश में बदलाव की लहर चल रही है. पूरी दुनिया पर सूरज की रोशनी बरस रही है. अमेरिका के पास इस अवसर को पहले से कहीं बेहतर तरीके से भुनाने का मौका है."

दक्षिणी सीमा पर नेशनल इमरजेंसी लगाने का ऐलान
साथ ही ट्रंप ने अमेरिका की दक्षिणी सीमा पर नेशनल इमरजेंसी घोषित करने और मेक्सिको के साथ लगती सीमा पर घुसपैठ को रोकने के लिए सेना भेजने का ऐलान किया. उन्होंने कहा, 'हम अपनी दक्षिणी सीमा पर नेशनल इमरजेंसी की घोषणा करते हैं. अवैध प्रवासी अब देश में नहीं घुस पाएंगे. मेक्सिको सीमा पर दीवार बनाएंगे."

ट्रंप ने कहा कि कीमतों पर काबू पाना उनकी प्राथमिकता होगी. अमेरिका फिर से निर्माण का केंद्र बनेगा. जो जैसा व्यवहार करेगा, हम वैसे ही जवाब देंगे.

ट्रंप ने कहा, "आज, मैं ऐतिहासिक कार्यकारी आदेशों की एक सीरीज पर हस्ताक्षर करूंगा और इन कार्यों के साथ, हम अमेरिका की पूर्ण बहाली और सामान्य ज्ञान की क्रांति शुरू करेंगे. हम फिर से दुनिया की सबसे मजबूत सेना बनाएंगे. हम अपनी सफलता को न सिर्फ उन लड़ाइयों से मापेंगे जिन्हें हम जीतते हैं, बल्कि उन युद्धों से भी मापेंगे जिन्हें हम समाप्त करते हैं और शायद उन युद्धों से भी जिनमें हम कभी शामिल नहीं होते."

उन्होंने कहा कि अमेरिकी न्याय विभाग का 'क्रूर हिंसक और अनुचित हथियारीकरण' समाप्त हो जाएगा. राष्ट्रपति ट्रंप ने हत्या के प्रयासों का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्हें 'अमेरिका को फिर से महान बनाने' के लिए भगवान ने बचाया था. राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि, अमेरिका की चुनौतियों का "समाधान" किया जाएगा. राष्ट्रपति ट्रम्प ने घोषणा की कि वे अवैध प्रवासियों पर नकेल कसेंगे. उन्होंने आगे कहा कि, वे देश की दक्षिणी सीमा पर आपातकाल लगाएंगे.

पीएम मोदी ने ट्रंप को दी बधाई
ट्रंप के शपथ लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी. पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा,, "मेरे प्रिय मित्र राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में ऐतिहासिक शपथ लेने पर बधाई. मैं एक बार फिर साथ मिलकर काम करने, दोनों देशों को फायदा पहुंचाने और दुनिया के बेहतर भविष्य को आकार देने के लिए तत्पर हूं. आगामी सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं."

शपथ ग्रहण समारोह से पहले, निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडेन ने चाय पर व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप का स्वागत किया. साथ ही नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भी अपनी पत्नी उषा चिलुकुरी वेंस के साथ व्हाइट हाउस पहुंचे. उनका स्वागत निवर्तमान उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और उनके पति डगलस क्रेग एमहॉफ ने किया.

इसके बाद डोनाल्ड ट्रंप निवर्तमान राष्ट्रपति बाइडेन के साथ शपथ लेने के लिए कैपिटल हिल पहुंचे.

ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में अमेरिका अरबपति एनल मस्क के साथ मेटा सीईओ मार्क जकरबर्ग, एप्पल के सीईओ टिम कुक, अमेजॉन के सीईओ जेफ बेजोस, चीन के उपराष्ट्रपति हान झेंग, इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर मिलेई समेत दुनिया भर की प्रमुख हस्तियां शामिल हुईं.

निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडेन ने चाय पर व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप का स्वागत किया. (AFP)

भारत की तरफ से विदेश मंत्री एस. जयशंकर समारोह में शामिल हुए. इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के चेयरमैन मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए.

अमेरिका में परंपरागत रूप से, निवर्तमान राष्ट्रपति शपथ ग्रहण समारोह के लिए नवनिर्वचित राष्ट्रपति के साथ यूएस कैपिटल हिल जाते हैं. हालांकि, 2021 में, ट्रंप ने बाइडेन को व्हाइट हाउस में आमंत्रित करने की परंपरा का पालन नहीं किया था.

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी. साथ ही पुतिन ने कहा है कि वह ट्रंप प्राशसन के साथ यूक्रेन और परमाणु हथियारों पर बातचीत के लिए तैयार हैं.

यह भी पढ़ें-बाइडेन ने ट्रंप के प्रतिशोध से बचाने के लिए फाउसी, मिली को दिया क्षमादान

ABOUT THE AUTHOR

...view details