काठमांडू : नेपाल में बाढ़ और भूस्खलन की वजह से मरने वालों की संख्या रविवार को बढ़कर 148 हो गई. यह जानकारी पुलिस ने दी. बता दें कि शुक्रवार से पूर्वी और मध्य नेपाल के बड़े इलाके जलमग्न हो गए हैं और देश के कई हिस्सों में अचानक बाढ़ आ गई है. पुलिस के मुताबिक काठमांडू घाटी में बारिश से जुड़ी घटनाओं में अब तक 43 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं बाढ़, भूस्खलन और जलभराव के कारण 55 लोग लापता हैं, जबकि 101 लोग घायल हुए हैं.
इतना ही नहीं भूस्खलन होने से शनिवार से ही राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हैं जिससे सैकड़ों लोग विभिन्न राजमार्गों पर फंस गए हैं. वहीं बाढ़ और भूस्खलन से 322 मकान और 16 पुल क्षतिग्रस्त हो गए हैं. बताया जाता है कि लोगों को बचाने के लिए 20 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मियों को लगाया गया है. साथ ही लगभग 3,626 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.
हालांकि बचाव अभियान अब भी जारी है. इस बारे में गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ऋषिराम तिवारी ने कहा कि भूस्खलन से क्षतिग्रस्त राजमार्गों को चालू करने के प्रयास जारी हैं. दूसरी तरफ सशस्त्र पुलिस बल ने अपने एक बयान में कहा कि मरने वालों की संख्या 125 तक पहुंच गई है. काठमांडू के पास स्थित धादिंग जिले में एक बस भूस्खलन की जद में आ गई, जिससे 19 लोगों की मौत हो गई. भक्तपुर शहर में भूस्खलन में एक मकान के गिर जाने से पांच लोगों की मौत हो गई.