दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कनाडा: जस्टिन ट्रूडो का ऐलान, स्टूडेंड वीजा में होगी 35 फीसदी की कमी, सबसे ज्यादा असर भारतीयों पर - Canada slash Student Visas

Student Visas for Canada: कनाडा की सरकार ने अंतरराष्ट्रीय वीजा को लेकर बड़ी घोषणा की है. इसका सबसे ज्यादा असर भारतीयों पर पड़ेगा. जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

CANADA PRIME MINISTER JUSTIN TRUDEAU GOVT SLASH STUDENT VISAS
स्टूडेंड वीजा को लेकर ट्रूडो का बड़ा ऐलान (IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 19, 2024, 12:35 PM IST

ओटावा: कनाडा की जस्टिन ट्रूडो सरकार ने इस साल इंटरनेशनल स्टूडेंट वीजा को लेकर बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि हमारी सरकार ने वीजा में कटौती का फैसला किया है. जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि कुछ लोग हमारी इमिग्रेशन पॉलिसी का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा.

कनाडाई प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि कनाडा में अस्थाई निवासियों की संख्या पर लगाम लगाने के लिए विदेशी कामगारों के लिए नियम सख्त किए जाएंगे. 'एक्स' पर पोस्ट लिखते हुए ट्रूडो ने लिखा कि हमारी सरकार इस साल से अंतरराष्ट्रीय छात्रों को 35 फीसदी कम वीजा देगी. वहीं, अगले साल 2025 में भी करीब 10 फीसदी की कटौती की जाएगी. बता दें, सरकार की इस योजना के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय वीजा को अगले साल 2025 में 4,37,000 करने का विचार है, जो इस साल 2024 में 4,85,000 है. उन्होंने कहा कि यह कटौती करीब 10 फीसदी है.

बात 2023 की करें तो तकरीबन 5,09,390 वीजा जारी किए गए थे. वहीं, इस साल 2024 में अभी तक 1,75, 920 वीजा जारी किए गए हैं. इस मसले पर कनाडा के विदेश मंत्री मार्क मिलर ने कहा कि हमारे देश कनाडा में आना लोगों का विशेषाधिकार था, लेकिन अधिकार किसी का भी नहीं है. सच्चाई यह है कि जो भी शख्स कनाडा आता है वह वापस जाना नहीं चाहता. सभी लोग यहीं बसना चाहते हैं. मिलर ने कहा कि जो लोग कनाडा आने की सोच रहे हैं, उनमें से कई लोग अब यहां नहीं आ पाएंगे.

अभी और बढ़ेगी सख्ती
सूत्रों से जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक कनाडा की ट्रूडो सरकार अभी और सख्त फैसले लेने जा रही है. बात वर्क परमिट की करें तो आने वाले दिनों में उस पर भी लगाम लगाया जा सकता है. वहीं, जांच के नियम को भी कड़ा किया जाएगा. बता दें, साल 2023 में करीब 2 लाख से ज्यादा छात्रों ने स्टडी वीजा के लिए अप्लाई किया था. वहीं, 3 लाख से ज्यादा भारतीय छात्र वर्तमान समय में कनाडा में रह रहे हैं.

पढ़ें:कनाडा: ट्रूडो सरकार पर मंडराया खतरा, NDP ने वापस लिया समर्थन - Canada Jagmeet Singh

ABOUT THE AUTHOR

...view details