दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कैंसर का इलाज करा रहे ब्रिटिश किंग चार्ल्स, अभी तक देखने नहीं आई बहू

ब्रिटेन के राजा चार्ल्स कैंसर से पीड़ित हैं. उनका इलाज चल रहा है. किंग ने खुद इस बीमारी की जानकारी अपने दोनों बेटों को दी थी. इसके बावजूद उनकी बहू मेगन मर्केल उन्हें अभी तक देखने नहीं पहुंची हैं.

British King Charles
ब्रिटिश किंग चार्ल्स

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 16, 2024, 3:02 PM IST

Updated : Feb 16, 2024, 6:00 PM IST

लंदन : ब्रिटेन के किंग चार्ल्स कैंसर से जूझ रहे हैं. बकिंघम पैलेस ने इसका पुष्टि करीब 10 दिन पहले की थी. अभी उनका इलाज चल रहा है. पैलेस की ओर से यह भी स्पष्ट किया गया है कि इलाज के दौरान वह सार्वजनिक कार्यक्रमों में हिस्सा नहीं लगें, लेकिन वो सारे काम करेंगे, जो संवैधानिक जिम्मेदारी के तहत आते हैं.

बकिंघम पैलेस द्वारा जारी किए गए बयान में बताया गया है कि वह जल्द ही स्वस्थ होंगे और फिर से पहले की तरह अपनी जवाबदेहियों को निभाने के लिए तैयार हो जाएंगे. अभी तक की जानकारी के अनुसार चार्ल्स सकारात्मक हैं. वैसे, यह नहीं जानकारी दी गई है कि उन्हें किस स्टेज का कैंसर है. कैंसर से शरीर का कौन सा हिस्सा प्रभावित हुआ है, इसके बारे में भी कोई जानकारी नहीं मिली है. एक मीडिया रिपोर्ट में प्रोस्टेट कैंसर की बात कही गई थी, लेकिन पैलेस ने इसकी कोई पुष्टि नहीं की है.

बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक किंग ने खुद ही अपने दोनों बेटों, प्रिंस हैरी और प्रिंस विलियम, को कैंसर की जानकारी दी थी. प्रिंस हैरी अमेरिका में रहते हैं. विलियम लंदन में ही रहते हैं. विलियम लगातार अपने पिता के संपर्क में बने हुए हैं.

ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना है. सुनक ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि पूरा देश उनके लिए दुआ कर रहा है और जल्द ही वे फिर से हम सबके बीच होंगे.

ब्रिटिश संविधान के अनुसार अगर किंग बीमार हो जाएं और सार्वजनिक तौर पर अपनी जिम्मेदारियों को निभाने की स्थिति में नहीं हैं, तो उनकी जगह पर एक काउंसल सारे निर्णय करता है. इस काउंसल को काउंसर्ल्स ऑफ स्टेट कहा जाता है. इनके सदस्यों में प्रिंस एडवर्ड, प्रिंस विलियम, क्वीन कैमिला और प्रिंसेस रॉयल शामिल हैं.

प्रिंस हैरी की पत्नी मेगन मर्केल अभी तक किंग को देखने नहीं पहुंची हैं. मर्केल और रॉयल फैमिली के बीच संबंध सामान्य नहीं हैं. एक अंग्रेजी मैगजीन ओके ने दावा किया है कि मर्केल अभी लंदन जाना नहीं चाहती हैं. हालांकि, मर्केल से ठीक उलट उनके पति प्रिंस हैरी अपने पिता के देखने जाएंगे. हैरी चाहते हैं कि रॉयल फैमिली से संबंध पहले की तरह सामान्य हो जाए.

ये भी पढ़ें : विश्व की सर्वाधिक गंभीर चुनौतियों से निपटने के लिए भारत के साथ काम करने को आशान्वित: चार्ल्स तृतीय

Last Updated : Feb 16, 2024, 6:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details