दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

बांग्लादेश सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन ने कहा, शेख हसीना और उनकी बहन को गिरफ्तार कर बांग्लादेश भेजे भारत - BANGLADESH COUP SHEIKH HASINA - BANGLADESH COUP SHEIKH HASINA

BANGLADESH COUP 2024: सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (SCBA) के अध्यक्ष एम महबूब उद्दीन खकोन ने SCBA ऑडिटोरियम में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया. जिसमें उन्होंने भारत सरकार से पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना और उनकी बहन शेख रहना को गिरफ्तार कर उन्हें बांग्लादेश वापस भेजने का आह्वान किया.

BANGLADESH COUP 2024
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना और उनकी बहन शेख रेहाना की फाइल फोटो. (AFP)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 7, 2024, 7:06 AM IST

Updated : Aug 7, 2024, 8:15 AM IST

ढाका : बांग्लादेश के सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (एससीबीए) के अध्यक्ष, एम महबूब उद्दीन खकोन ने भारत से पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना और उनकी बहन शेख रेहाना को गिरफ्तार करने का आग्रह किया है. उन्होंने भारत सरकार से कहा है कि शेख हसीना को बांग्लादेश में वापस भेज दिया जाये. ढाका ट्रिब्यून ने यह जानकारी दी.

SCBA ऑडिटोरियम में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में, खोकोन ने कहा कि हम भारत के लोगों के साथ सकारात्मक संबंध बनाए रखना चाहते हैं. कृपया शेख हसीना और शेख रेहना को गिरफ्तार कर उन्हें बांग्लादेश वापस भेज दे. उन्होंने हसीना पर बांग्लादेश में कई मौतों का जिम्मेदार बताया. उन्होंने कहा कि शेख हसीना ने बांग्लादेश में कई लोगों को मार डाला है. सम्मेलन में कई प्रो-बीएनपी वकील उपस्थित थे.

ढाका ट्रिब्यून ने अपनी रिपोर्ट में लिखा कि खकोन, जो बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के एक संयुक्त महासचिव भी हैं. उन्होंने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान देश में आपातकाल की स्थिति की घोषणा को खत्म करने के साथ-साथ उन्होंने एक सप्ताह के भीतर राजनीतिक गतिविधियों और भ्रष्टाचार में शामिल सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के इस्तीफे की मांग की.

उन्होंने राज्य के कानून अधिकारियों के इस्तीफे का भी आह्वान किया. जिनमें अटॉर्नी जनरल एएम अमीन उडिन, और भ्रष्टाचार विरोधी आयोग (एसीसी) और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) के प्रमुख और अधिकारी शामिल हैं, क्योंकि वे हसीना-एलईडी की ओर से नियुक्त किए गए थे. इसके अतिरिक्त, खकोन ने राजनीतिक कैदियों की रिहाई की मांग की.

ये भी पढ़ें

Last Updated : Aug 7, 2024, 8:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details