दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

Zoo के लिए वरदान बना बेबी हिप्पो, पर्यटकों की संख्या हुई दोगुनी, देखें वीडियो - baby hippopotamus - BABY HIPPOPOTAMUS

Baby Hippopotamus, दरियाई घोड़े का बच्चा इन दिनों सोशल मीडिया पर अपनी चुलबुली शरारतों की वजह से छाया हुआ है. मूडेंग नाम का यह बेबी हिप्पो चिड़ियाघर में लोगों के आर्कषण केंद्र है. पढ़िए पूरी खबर...

This baby hippo became a boon for the zoo
जू के लिए वरदान बना ये बेबी हिप्पो (X @kkopzoo)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 22, 2024, 5:59 PM IST

बैंकाक : इन दिनों इंटरनेट पर एक दरियाई घोड़े के बच्चे की वीडियो तेजी वायरल हो रही है. उसे लोग सोशल मीडिया स्टार कहकर भी बुला रहे हैं. इंटरनेट पर वायरल इस फीमेल बेबी हिप्पो का नाम मूडेंग है, जो थाइलैंड की एक चिड़ियाघर में अपनी मां के साथ रहती है.

इतना ही नहीं मूडेंग को थाईलैंड के खाओ खियो ओपन जू Khao Kheow Open Zoo में रखा गया है, जहां उसे देखने के लिए रोजाना हजारों की संख्या में पर्यटक आ रहे हैं. इसी वजह से चिड़ियाघर प्रशासन ने बेबी हिप्पो मूडेंग मूडेंग को हाई सिक्योरिटी में रखने का निर्णय किया, क्योंकि कुछ पर्यटकों द्वारा उसकी सुरक्षा को लेकर खतरा पैदा हो गया था.

दो महीने की बेबी हिप्पो को अपने सोशल मीडिया स्टार होने की कीमत चुकानी पड़ रही है. मूडेंग के दुनिया भर में लाखों फैंस हैं. वहीं सेलिब्रिटी बेबी हिप्पो को कुछ फैंस की वजह से उत्पीड़न का सामना करना पड़ रहा है. वहीं कुछ लोगों के द्वारा उसका ध्यान आकर्षित करने के लिए उस पर सामान फेंका जाता है जिसकी वजह से उसे चोट भी लग जाती है.

इस बारे में चिड़ियाघर संचालक अथापोन नुंडी ने द गार्जियन से कहा कि जिस क्षण मैंने मूडेंग का जन्म देखा, मैंने उसे फेमस बनाने का ठान लिया था. हालांकि मैंने कभी नहीं सोचा था कि वो दुनिया में लोकप्रिय हो जाएगी. फिलहाल सोशल मीडिया पर बेबी हिप्पो के लाखों में व्यूज हैं. वहीं मूडेंग के जन्म के बाद चिड़ियाघर में पर्यटकों की संख्या दोगुनी हो गई है.

ये भी पढ़ें- दुनिया में सबसे तेज स्पीड से भागता है यह सांप, देखकर जानवर पकड़ लेते हैं दूसरा रास्ता

ABOUT THE AUTHOR

...view details