हैदराबाद : क्या धूप को भी कैद कर सकता है और क्या इसकी होम डिलीवरी की जा सकती है. दरअसल अमेरिका की एक कंपनी दावा कर रही है कि रात को भी धूप की होम डिलीवरी का इंतजाम कर रही है. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है.
धूप रात को भी मिलेगी!
रात में भी धूप मिलने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति रात के अंधेरे के बीच में मोबाइल फोन के साथ कुछ छेड़खानी कर रहा है. इसी दौरान किसी ऐप पर एक से दो बार क्लिक करने के बाद अचानक आसमान में एक चमक दिखाई देती है, जिसके बाद वहां पर अंधेरा खत्म हो जाता है.
कौन कंपनी कर रही ऐसा करने का दावा!
वीडियो में देखने पर पता चल रहा है कि यह अमेरिका के कैलिफोर्निया की कंपनी है, जो सूरज की रोशनी बेचनी की बात कह रही है. इतना ही नहीं कंपनी से जुड़े बेन नोवैक ने इस बारे में पोस्ट को शेयर करते हुए बताया है कि वह अपने साथी के साथ मिरर और सैटेलाइट की मदद से ऐसा सिस्टम तैयार कर रहे हैं जिसकी मदद से हजारों सोलर फार्म को रात में सूरज की रोशनी को बेचा सके. उन्होंने लिखा है कि सोलर सेल्स सबसे अधिक सस्ता तरीका है, जिसकी बदौलत बिजली बनाई जा सकती है.
रात में सूरज की रोशनी कैसे मिलेगी
बेन नोवैक के मुताबिक, अगर अंतरिक्ष में तैरते मिरर की मदद से सूरज की रोशनी को धरती के अंधेरे भागों में रिफ्लेक्ट किया जाए, तो हमेशा ऊर्जा मिल सकेगी. जिस प्रकार बचपन में दर्पण (मिरर) की मदद से हम एक स्थान से धूप को रिफ्लेक्ट करके अंधेरे कमरे में आसानी से पहुंचा दिया करते थे. साथ ही उन्होंने आगे लिखा कि 31 अगस्त 2023 को रिफ्लेक्ट ऑर्बिटल कंपनी ने धरती में डॉट एयर बलून की सहायता से इसका टेस्ट पूरा किया था, और फिलहाल कंपनी अपना पहला सैटेलाइट डिजाइन करने में लगी हुई है. फिलहाल यह जरूर कहा जा सकता है कि सूरज की रोशनी की होम डिलीवरी सिर्फ एक कॉन्सेप्ट तक ही सीमित है.
ये भी पढ़ें- दुनिया में सबसे तेज स्पीड से भागता है यह सांप, देखकर जानवर पकड़ लेते हैं दूसरा रास्ता