दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

भारत-अमेरिका समग्र वैश्विक एवं रणनीतिक भागीदारी के लिए अहम साबित हुआ 2023: ब्लिंकन

Secretary of State Antony Blinken : भारत के गणतंत्र दिवस पर अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकनन ने भारतीयों को बधाई दी है. उन्होंने कहा है कि साल 2023 भारत और अमेरिका दोनों ही देशों के समग्र वैश्विक व रणनीतिक भागीदारी के हिसाब से काफी अहम रहा है. पढ़िए पूरी खबर... US-India strategic

Secretary of State Antony Blinken
अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन

By PTI

Published : Jan 26, 2024, 3:53 PM IST

Updated : Jan 26, 2024, 9:31 PM IST

वाशिंगटन : अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने शुक्रवार को भारत के 75वें गणतंत्र दिवस पर भारतीयों को बधाई दी और कहा कि दोनों देशों के बीच समग्र वैश्विक एवं रणनीतिक साझेदारी के लिए 2023 अहम साबित हुआ है. ब्लिंकन ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भारत के साथ अमेरिका के संबंध को दुनिया में सबसे उपयोगी संबंधों में से एक कहा है.

उन्होंने गणतंत्र दिवस पर भारत के लिए जारी एक संदेश में गुरुवार को कहा कि 'जी20 की भारत की सफल अध्यक्षता और जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में हमारे सहयोग समेत कई कदमों के कारण हमारी समग्र वैश्विक एवं रणनीतिक साझेदारी' के लिहाज से पिछला वर्ष बहुत अहम रहा. उन्होंने कहा, 'आगामी वर्ष में हम अपने-अपने देशवासियों के बीच आपसी जीवंत संबंधों को और गहरा करने तथा अपनी सबसे महत्वपूर्ण प्राथमिकताओं पर सहयोग करने के वास्ते अपने महत्वाकांक्षी एजेंडे को आगे ले जाने के लिए उत्सुक हैं.'

उन्होंने कहा, 'मैं भारत के गणतंत्र दिवस पर अमेरिका की ओर से भारतीयों को बधाई देता हूं. भारत का संविधान दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के लिए एक स्थायी ढांचा और वैश्विक नेतृत्व के लिए एक आधार प्रदान करता रहा है... मैं इस अवसर का जश्न मना रहे भारतीयों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं.' अमेरिकी विदेश मंत्रालय के उप प्रवक्ता वेदांत पटेल ने भी कहा कि भारत, अमेरिका का एक प्रमुख रणनीतिक भागीदार है और अमेरिका कई प्रमुख क्षेत्रों में इस सहयोग को मजबूत करने के लिए तत्पर है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका की राजकीय यात्रा के दौरान यह स्पष्ट था और अमेरिका अपने भारतीय साझेदारों के साथ निकट समन्वय में काम करना जारी रखेगा.

ये भी पढ़ें -अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन ने बताया मध्य पूर्व में शांति का तरीका

Last Updated : Jan 26, 2024, 9:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details