दिल्ली

delhi

ETV Bharat / health

हड्डियों में भी होता है कैंसर, जानें बोन कैंसर के कारण और लक्षण - WORLD CANCER DAY 2025

हम जिस तरह से अपना जीवन जी रहे हैं, उसमें तेजी से बदलाव के साथ, कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी और भी तेजी से फैल रही...

World Cancer Day 2025 Cancer also occurs in bones, know the causes and symptoms of bone cancer
हड्डियों में भी होता है कैंसर, जानें बोन कैंसर के कारण और लक्षण (FREEPIK)

By ETV Bharat Health Team

Published : Feb 4, 2025, 1:15 PM IST

Updated : Feb 4, 2025, 4:04 PM IST

कैंसर सेल्स हमारे शरीर के किसी भी हिस्से में पनप सकती हैं यहां तक की हमारी हड्डियां भी इससे सुरक्षित नहीं है. हड्डियों का कैंसर या बोन कैंसर वैसे तो कैंसर के कम प्रचलित प्रकारों में से एक माना जाता है यानी इसके अपेक्षाकृत कम मामले देखने-सुनने में आते हैं, लेकिन ज्यादा चिंता की बात यह है कि बोन कैंसर के ज्यादा मामले बच्चों और युवाओं में देखने में आते हैं.

हड्डियों में कैंसर का कारण : देहरादून के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. हेम जोशी बताते हैं कि हड्डियों का कैंसर एक गंभीर और जटिल बीमारी है, जो हड्डियों के ऊतकों में असामान्य और अनियंत्रित कोशिका वृद्धि के कारण होती है. वह बताते हैं कि वैसे तो यह बीमारी जीवन के किसी भी चरण में हो सकती है, लेकिन आमतौर पर यह बच्चों और युवाओं में अधिक देखी जाती है. यही नहीं पुरुषों में हड्डियों के कैंसर का खतरा महिलाओं की तुलना में थोड़ा अधिक होता है.

वह बताते हैं कि कैंसर कोशिकाओं के पनपने के स्थान तथा कुछ अन्य अवस्थाओं के आधार पर बोन या अस्थि कैंसर के आमतौर पर चार प्रकार माने जाते हैं, ऑस्टियो सारकोमा, इविंग सारकोमा, चोंड्रोसारकोमा और कॉड्रोमा. इनमें ऑस्टियो सारकोमा के सबसे ज्यादा मामले देखे जाते हैं और इसके मामले युवाओं में अधिक देखे जाते हैं. वहीं चोंड्रोसारकोमा बुजुर्गों में अधिक पाया जाता है. डॉ हेम जोशी बताते हैं कि हड्डियों में कैंसर के लिए कई कारण जिम्मेदार हो सकते हैं जिनमें से कुछ इस प्रकार हैं.

  • जेनेटिक फैक्टर्स: यदि परिवार में किसी को हड्डियों का कैंसर हुआ है, तो अन्य सदस्यों में इसके होने की संभावना बढ़ जाती है.
  • आयोनाइजिंग रेडिएशन: उच्च स्तर के विकिरण के संपर्क में आने से हड्डियों के कैंसर का खतरा बढ़ सकता है. यह विकिरण चिकित्सा उपचार या परमाणु दुर्घटनाओं के कारण हो सकता है.
  • अन्य कैंसर: कुछ मामलों में, शरीर के अन्य भागों में कैंसर हड्डियों में फैल सकता है. इसे मेटास्टैटिक बोन कैंसर कहते हैं.

हड्डियों में कैंसर के लक्षण
डॉ. हेम जोशी बताते हैं कि प्रभावित स्थान व कैंसर के प्रभाव के आधार पर हड्डियों में कैंसर के लक्षण भिन्न-भिन्न हो सकते हैं. यहां यह जानना भी जरूरी हैं इस कैंसर के बहुत से कुछ प्रकारों में बीमारी के प्रारंभिक चरणों में लक्षण अस्पष्ट हो सकते हैं. लेकिन जैसे-जैसे रोग का प्रभाव बढ़ने लगता है, लक्षणों को समझा जा सकता है बशर्ते व्यक्ति अपने स्वास्थ्य तथा शरीर को लेकर सचेत हो. बोन कैंसर के कुछ सामान्य लक्षण जो लगभग सभी प्रकार के कैंसर में नजर आ सकते हैं उनमें से कुछ इस प्रकार हैं.

  • हड्डियों में दर्द हड्डियों के कैंसर का सबसे आम लक्षण है. यह दर्द रात में या गतिविधियों के दौरान बढ़ सकता है.
  • प्रभावित क्षेत्र में सूजन हो सकती है, जो कि त्वचा पर दिखाई दे सकती है या महसूस की जा सकती है.
  • हड्डियों में कमजोरी या भंगुरता आ सकती है, जिससे हड्डियां आसानी से टूट सकती हैं.
  • बिना किसी विशेष कारण के अत्यधिक थकान महसूस हो सकती है.
  • अचानक वजन कम होना भी हड्डियों के कैंसर का संकेत हो सकता है.
  • बार-बार बुखार आना और रात में अत्यधिक पसीना आना भी लक्षण हो सकते हैं.

(डिस्क्लेमर: इस वेबसाइट पर आपको प्रदान की गई सभी स्वास्थ्य जानकारी, चिकित्सा सुझाव केवल आपकी जानकारी के लिए हैं. हम यह जानकारी वैज्ञानिक अनुसंधान, अध्ययन, चिकित्सा और स्वास्थ्य पेशेवर सलाह के आधार पर प्रदान कर रहे हैं, लेकिन बेहतर होगा कि इन पर अमल करने से पहले आप अपने निजी डॉक्टर की सलाह ले लें.)

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Feb 4, 2025, 4:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details