मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / health

डिनर का स्वाद बढाए मुनगा-अलसी-करी पत्ते का घर में बना तेलंगाना स्टाइल पाउडर, होंगे निरोगी - Telangana Curry Leaf Alsi Powder - TELANGANA CURRY LEAF ALSI POWDER

अगर आप चटपटा खाने के शौकीन हैं, तो यह खबर बिलकुल आपके लिए ही है. जी हां हम आपको एक ऐसे पाउडर या कहें मसाले के बारे में बताएंगे, जो स्वाद के साथ स्वास्थ्य का भी पूरा ध्यान रखेगा. बेहद कम साधनों में आप इस पाउडर को तैयार कर सकते हैं.

TELANGANA CURRY LEAF ALSI POWDER
करी पत्ता और लहसून पाउडर डायबिटीज-बीपी रखेगा दूर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 25, 2024, 10:36 PM IST

Updated : Jun 27, 2024, 1:51 PM IST

Telangana Curry Leaf Alsi Powder:देश के हर राज्य के अपने अलग-अलग व्यंजन होते हैं. जिनका अलग ही स्वाद होता है. बात अगर दक्षिण भारत की करें तो यहां इडली, डोसा, सांभर और रस्म खास पहचान है, लेकिन आज हम आपको कुछ अलग बताने जा रहे हैं. जो स्वाद के साथ-साथ हेल्थ का भी पूरा ध्यान रखता है. तेलंगाना में करी पत्ता का चलन बहुत ज्यादा है. यहां ज्यादातर डिश में करी पत्ता डाला जाता है. इस करी पत्ते का आज आपको एक और उपयोग बताने जा रहे हैं, जो तेलंगाना में फेमस है. जी हां करी पत्ता और अलसी के साथ मुनगा की पत्तियों को मिलकर एक स्वादिष्ट पाउडर तैयार किया जा जाता है. इस पाउडर के जरिए डायबिटीज और ब्लड प्रेशर को नियंत्रित किया जा सकता है. साथ यह कोलेस्ट्रॉल कम करने में भी मददगार साबित होता है.

जानिए क्या होगा इनग्रेडिएंट्स और बनाने की विधि

सबसे पहले एक मुट्ठी अलसी लें, इसके साथ कम से कम दो लाल मिर्च और दो मुट्ठी करी पत्ते को ले लें. इसके साथ ही दो मुट्ठी सहजन के पत्ते भी कम से कम जरूर रखें. चार लहसुन की कलियां ले लें. स्वाद के अनुसार नमक और इमली को हल्के गर्म कढ़ाई में डालें और रोस्ट करें. इन्हें बीच-बीच में चलाते रहें, ताकि जल न जाए. इसके बाद इस भुने हुए इंग्रेडिएंट्स को पीस लें. इसके लिए आप ग्राइंडर का इस्तेमाल कर सकते हैं. चाहे लोहे या पत्थर के खल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. यह बेहद स्वादिष्ट पाउडर तैयार हो जाएगा.

यहां पढ़ें...

दाल में हींग का तड़का स्वाद और स्वास्थ्य रखता है चकाचक, खुशुबू से महक उठता है घर, फायदे भन्नाट

चिकन में साबुत लहसुन की कितनी कलियां डाल खाने से बॉडी होगी डिटॉक्सीफाई, कंट्रोल होगा कोलेस्ट्रॉल

बीपी और कोलेस्ट्राल को करेगा कंट्रोल

इन्हें आप लंच हो या डिनर, दाल हो या सब्जी या फिर चावल पर घी के साथ इस पाउडर को छिड़क और इन्हें खाएं. यह स्वादिष्ट तो होंगे ही होंगे, साथ ही स्वास्थ्य के लिए चमत्कारी रूप से आपको फायदा पहुंचाएंगे. आप एक बार इस पाउडर को बना कर कम से कम 2 महीने के लिए स्टोर कर सकते हैं. डब्बे के अंदर और टाइट डब्बा होना चाहिए. इन्हें हर दिन इस्तेमाल करें. इसे स्वस्थ व्यक्ति जो होगा, उन्हें खिलाएंगे तो डायबिटीज और बीपी कोसों दूर रहेगा और जिन्हें डायबिटीज और बीपी है, उनका कोलेस्ट्रॉल भी कंट्रोल रहेगा.

Last Updated : Jun 27, 2024, 1:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details