पटनाःइंसान कभी-कभी काम के चक्कर में ऐसे जरूरत को टाल देता है जो आपके स्वास्थ्य के लिए सबसे जरूरी है. अक्सर भाग दौड़ भरी जिंदगी में पेशाब को काफी समय तक के लिए रोक लेते हैं. लेकिन यह आदत खतरनाक हो सकती है. यह किडनी फेलियर का एक बड़ा कारण हो सकता है. किडनी हमारे शरीर का एक अहम अंग हैं. हमारे शरीर से विषैले पदार्थों को बाहर निकालने का काम करता हैं.
किडनी हो जाएगी खराबः पटना के सत्यदेव सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के वरिष्ठ यूरोलॉजिस्ट डॉ. राजेश रंजन ने बताया कि अक्सर हम भाग दौड़ भरी जिंदगी में पेशाब को काफी लंबे समय तक रोककर रख लेते हैं. महिलाओं में यह स्थिति काफी अधिक है. लंबे समय तक ऐसा करने से किडनी में सूजन होना और पेशाब की थैली कमजोर पड़ने की शिकायत हो सकती है. किडनी खराब होने के चांसेस बढ़ जाते हैं.
शरीर में कई बीमारियों को न्योताः ऐसे में बहुत देर तक पेशाब को रोके रखने की आदत बदलनी चाहिए. कभी-कभी ऐसा करने से शरीर को दुष्प्रभाव नहीं पड़ता लेकिन ऐसी आदत बन जाए तो किडनी को कमजोर करेगा और किडनी कमजोर होगा तो शरीर में कई बीमारियां आएंगी.
"किडनी संबंधित कोई शिकायत महसूस हो रही है या पेशाब करने पर दर्द महसूस हो रहा है या पेशाब में कुछ गाढ़ापन आ रहा है तो अविलंब अपने नजदीकी यूरोलॉजिस्ट से संपर्क करें. बिना परामर्श के कोई भी अंग्रेजी दवाइयां का सेवन नहीं करें. अत्यधिक मात्रा में पेन किलर खाना भी से किडनी के सेहत के लिए नुकसानदायक है."-डॉ. राजेश रंजन, यूरोलॉजिस्ट