हड्डियों के लिए रामबाण पातालकोट की हथकन्द, श्रीलंकाई क्रिकेटर जयसूर्या को मिली थी नई जिंदगी - health tips hindi
Hathkand Herb For Knee Pain: घुटनों की बीमारी से परेशान श्रीलंका के महान बल्लेबाज जब पूरी दुनिया में इलाज के लिए परेशान हो रहे थे तो उन्हें पातालकोट के जंगलों की जी जड़ी बूटी से आराम मिला था.
छिंदवाड़ा.पातालकोट की आयुर्वेदिक जड़ी बूटियां के सहारे इलाज करने वाले वैद्य सुखराम भारती ने बताया कि श्रीलंका के क्रिकेटर और महान बल्लेबाज सनथ जयसूर्या (Sanath Jausurya) को घुटने के दर्द की बीमारी थी. वे पूरी दुनिया के बड़े से बड़े डॉक्टर के पास अपना इलाज कर चुके थे लेकिन उन्हें घुटनों के दर्द में आराम नहीं मिल रहा था. फिर उनका संपर्क छिंदवाड़ा (Chhindwara) के रहने वाले आयुर्वेदाचार्य डॉक्टर प्रकाश इंडियन टाटा से हुआ और प्रकाश इंडियन टाटा ने उनका इलाज शुरू किया.
हड्डियों की बीमारियों में रामबाण
डॉक्टर प्रकाश ने जिस जड़ी से क्रिकेटर सनथ जयसूर्या का इलाज किया, उसका नाम स्थानीय भाषा में हथकन्द (Hathkand herb) है. जड़ के रूप में पाए जाने वाली इस आयुर्वेदिक औषधि को काढ़ा बनाकर पीने के साथ ही लेप बनाकर लगाया जाता है. पातालकोट के जंगलों में पाया जाने वाला हथकन्द हड्डियों की बीमारियों के लिए रामबाण इलाज बताया जाता है.
जोड़ों के दर्द के लिए है रामबाण
अजहरुद्दीन ने जयसूर्या और डॉ. प्रकाश को मिलवाया
डॉ. प्रकाश इंडियन टाटा भारत की कई मशहूर फिल्मी हस्तियों के साथ ही पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन का भी उपचार करते हैं. श्रीलंका के क्रिकेटर सनथ जयसूर्य जब अपनी बीमारी से परेशान थे तो उन्होंने ही छिंदवाड़ा के डॉक्टर प्रकाश इंडियन टाटा की जानकारी सनथ जयसूर्या को दी थी. इसके बाद सनथ जयसूर्या ने डॉक्टर प्रकाश इंडियन टाटा से संपर्क किया था. डॉक्टर प्रकाश इंडियन टाटा ने ईटीवी भारत को बताया कि वे सनथ जयसूर्या का चेकअप करने खुद श्रीलंका पहुंचे थे और उसके बाद उन्होंने पातालकोट के हथकन्द के साथ ही और भी दूसरी जड़ी बूटियां से सनथ जयसूर्या का इलाज किया, उसके बाद उन्हें काफी आराम मिला था.
धरती से करीब 3000 फीट नीचे पातालकोट की जड़ी बूटियां पूरी दुनिया में मशहूर है यहां की जड़ी बूटियां के सहारे डॉक्टर प्रकाश इंडियन टाटा श्रीलंका बांग्लादेश दुबई और कई देशों में जाकर लोगों का सफल उपचार करते हैं इसके लिए डॉक्टर प्रकाश इंडियन टाटा को आयुर्वेदाचार्य की उपाधि भी मिली है और कई जगह उनका सम्मान भी किया जा चुका है प्रकाश इंडियन टाटा के पास इलाज करने के लिए कई फ़िल्मी हस्तियां माया नगरी मुंबई से छिंदवाड़ा पहुंचती है.