लखनऊ: इस समय मौसम में परिवर्तन हो रहा है, जिसकी वजह से साथ सेहत पर भी असर पड़ रहा है. इस मौसम में ज्यादातर अस्थमा, दमा और गले की समस्या से पीड़ित मरीजों की संख्या काफी ज्यादा बढ़ गए हैं. ऐसे में जो सिगरेट पीते हैं, उनकी आवाज बुरी तरह से प्रभावित सकती है. यह बातें सिविल अस्पताल के ईएनटी विभाग के वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ. पंकज कुमार ने कही है.
सावधान! इस मौसम में अधिक सिगरेट पीना हो सकता है खतरनाक, खराब हो सकती है आवाज - Cigarette Smoking - CIGARETTE SMOKING
अगर बदलते मौसम में सिगरेट लगातार पी रहे हैं तो आपके लिए खरतरा हो सकता है. इस मौसम में सिगरेट की लत आपकी आवाज को प्रभावित कर सकती है.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Sep 4, 2024, 4:10 PM IST
डॉ. पंकज कुमार ने बताया कि प्रकृति ने व्यक्ति आवाज के रूप में नायाब तोहफा दिया है. लेकिन कई बार अपनी गलत आदतों और गलत लाइफ स्टाइल के चलते हम इस नायाब तोहफे के साथ खिलवाड़ करते हैं. कई लोगों को लगता है कि भारी आवाज आकर्षक और दमदार महसूस होती है. कुछ लोगों का मानना है कि स्मोकिंग करने से भी आवाज को भारी बनाया जा सकता है. इसके लिए वो सिगरेट-बीड़ी पीना शुरू कर देते हैं. मगर यह एक ऐसा मिथ है, जो आवाज के लिए काफी हानिकारक साबित हो सकता है. खराब लाइफस्टाइल और गलत खानपान हमारी आवाज को भारी नुकसान पहुंचाते हैं. यही कारण है कि गले और आवाज से जुड़ी बीमारियों में भी इजाफा हो रहा है. अगर आपकी आवाज कुछ समय से भारी हो गई है या शुरू में ठीक रहती है, लेकिन कुछ देर बोलने के बाद बदल जाती है तो ऐसे में आपके वोकल कॉर्ड पर दाने या वोकल नोड्यूल्स हो सकते हैं.
इसे भी पढ़ें-केजीएमयू के डॉक्टरों का शोध ; ऑक्सीजन थेरेपी से मिलेगी रेडिएशन के दुष्प्रभाव से राहत