मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / health

गेहूं या पांच मिक्स अनाज की रोटियां हैं बेस्ट? कौन मोटापा-डायबिटीज घटाए, एनर्जी लेवल बढ़ाए - Eat Rotis From 5 Different Flours - EAT ROTIS FROM 5 DIFFERENT FLOURS

हेल्थ को लेकर लोग काफी परेशान रहते हैं. फिट रहना आज के समय में सबसे बड़ी चुनौती है. अगर आप भी मोटापे और बढ़ती चर्बी से परेशान हैं, तो अब इन उपायों को एक बार ट्राइ करिए. गेहूं के आटे की जगह इन आटे की रोटी खाइये जो स्वाद के साथ-साथ चर्बी भी कम करे...

EAT ROTIS FROM 5 DIFFERENT FLOURS
गेहूं की जगह खाइए इन 5 आटे की रोटियां (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 21, 2024, 3:58 PM IST

Updated : Jun 21, 2024, 4:12 PM IST

EAT ROTIS FROM 5 DIFFERENT FLOURS:शरीर में चर्बी बढ़ते ही मोटापे से परेशान हर व्यक्ति तरह-तरह के जतन करता है. योगा, जिम, खान-पान में बदलाव तरह-तरह के तरीके अपनाने के बाद भी वजन कम नहीं होता है. ऐसी स्थिति में सबसे पहले अपने खान-पान पर ध्यान देना चाहिए और पता लगाना चाहिए कि वो ऐसी कौन सी चीज खा रहा है, जो शरीर की चर्बी कम नहीं होने दे रही है. शरीर की चर्बी बढ़ाने में गेहूं का आटा भी जिम्मेदार है. जानकार मानते हैं कि इंसान को गेहूं के आटे की जगह दूसरे अनाजों के आटे की भी रोटी खाना चाहिए. जिससे मोटापा कम होगा और एनर्जी लेवल भी बढ़ेगा.

वजन कम करने में कारगर नहीं गेहूं का आटा

रोजाना के खाने में रोटी सबसे अहम हिस्सा होती है और ज्यादातर लोग गेहूं के आटे की रोटी खाते हैं. जो लोग मेहनत का काम करते हैं. उनके लिए गेहूं का आटा खाना दिक्कत वाली बात नहीं होती है और शरीर में चर्बी नहीं बढ़ पाती है, लेकिन जो लोग कम मेहनत वाला काम करते हैं. उनके लिए गेहूं के आटे की रोटी वजन बढ़ाने का काम करती है, क्योंकि इसमें काफी मात्रा में कैलोरी पाई जाती है.

दूसरे अनाज की रोटी खाने से होता है फायदा

जानकारों की माने तो गेहूं का आटा सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है, लेकिन अगर आपकी दिनचर्या अस्त व्यस्त है और आप आराम पसंद हैं. आपका काम बैठे रहने का है, तो यही गेहूं आपके शरीर के लिए मुसीबत बन जाता है और मोटापे का कारण बन जाता है. ऐसे में जानकार कहते हैं कि लोगों को दूसरे अनाज के आटे की रोटी भी खाना चाहिए, जो वजन कम करने में कारगर होती है.

बाजरे का आटा

मैग्नीशियम और फास्फोरस के बेहतर स्रोत के रूप में जाने जाने वाले बाजरे का आटा वसा को कंट्रोल करने में काफी मददगार होता है. मोटापा बढ़ने से रोकता है. जानकारों का कहना है कि बराबर बराबर मात्रा में गेहूं और बाजरे का आटा मिलाकर रोटी बनाई जाए, तो वह शरीर को ऊर्जावान बनाए रखने के साथ-साथ आपका वजन कम करने का भी काम करती है.

रागी का आटा

फिंग मिलेट के नाम से जाने जाने वाले रागी में कई खास गुण होते हैं. इसमें वसा नाम मात्र के लिए होता है. कोलेस्ट्रॉल और सोडियम बिल्कुल नहीं होता है. जानकारों का मानना है कि मोटापा कम करने और शरीर को मजबूत रखने के लिए कैल्शियम, फाइबर पोटेशियम,आयरन और प्रोटीन युक्त रागी के आटे की रोटी मोटा का मोटापा कम करने में कारगर होती है.

जौ का आटा

शरीर को तंदुरुस्त रखने और मोटापा कम करने के लिए जौ का आटा काफी कारगर माना गया है. जौ का आटा फाइबर से भरपूर होता है और इसमें बीटा ग्लूकोन होने के कारण मोटापे को बढ़ने नहीं देता है. यह बार-बार खाने की आदत को भी कंट्रोल करता है.

यहां पढ़ें...

बढ़ाए आंखों की रोशनी, बिना एक्सरसाइज करे 1 महीने में वेट लॉस, इतना खाएं मीठी नीम संग तुसली

मसाला और आग नहीं भीषण ठंड में मिलेट्स लाएगी गर्मी, इस्तेमाल का तरीका दिलाएगा सर्दी से मुक्ति

मोटे अनाज से मोटी कमाई, शुगर-बीपी वाले मरीजों के लिए बड़े काम का है ये मिलेट्स

बेसन का आटा

गेहूं के आटे में बेसन मिलकर बनाई गई मल्टीग्रेन रोटी आपको शारीरिक मजबूती प्रदान करती ही है. साथ ही खून में शुगर को नहीं बढ़ने देती और बेसन में पाए जाने वाला ग्लिसमिक इंडेक्स खून में शुगर भी नहीं बढ़ने देता है.

ज्वार का आटा

ज्वार के आटे की रोटी के कई लोग शौकीन होते हैं. ये रोटी आपका वजन बढ़ने से रोकने में काफी कारगर होती है. पाचन तंत्र को ठीक रखने के साथ ज्वार का आटा ग्लूटेन फ्री होने के कारण मोटापा नहीं बढ़ाता है. इसको खाने से एनर्जी लेवल भी लंबे समय तक मेंटेन रहता है.

Last Updated : Jun 21, 2024, 4:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details