नई दिल्ली:बारिश का मौसम शुरू हो चुका है और देश के कई हिस्सों में बरसात हो रही है. बारिश आने के साथ ही लोगों को न सिर्फ गर्मी से निजात मिलती है, बल्कि कई स्थानों पर बारिश के चलते पानी की किल्लत को दूर होती है. देश के जिन हिस्सों में पानी की कमी होती है, वहां के लोग बरसात का पानी स्टोर करके इसे पीने के लिए इस्तेमाल करते हैं.
हालांकि, अब वाल यह है कि क्या लोगों को बारिश का पानी पीना चाहिए? क्या बारिश का पानी हमारी सेहत के लिए फायदेमंद है? गौरतलब है कि पुराने जमाने में लोग बारिश के पानी को इकट्ठा कर लेते थे और जरूरत पड़ने पर इसे पीने के लिए यूज करते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है. अभी भी भारत में कई इलाके ऐसे हैं, जो बरसात के पानी पर निर्भर हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि बारिश का पानी पूरी तरह से सेफ है.
बता दें कि पहले के समय में प्रदूषण कम था. इसलिए बरसात का पानी साफ होता था, लेकिन अब प्रदूषण बहुत ज्यादा बढ़ गया है और बारिश का पानी भी दूषित होने लगा है. सेंटर फॉर डिजीज (CDC) के अनुसार बारिश के पानी में हानिकारक वायरस और बैक्टीरिया हो सकते हैं. यह ही वजह है कि बरसात के मौसम में लोग वायरल का शिकार हो जाते हैं.
बारिश के पानी में फाइन पाट्रिकल्स
CDC के मुताबिक वातावरण के प्रदूषित होने के कारण अब बारिश का पानी भी दूषित हो गया है और अब इसमें फाइन पाट्रिकल्स पाए जाते हैं. यह पार्टिकल्स सेहत को नुकसान पहुंचा सकते हैं. इसके अलावा बारिश के पानी में नल के पानी की तुलना में ज्यादा अल्कलाइन होता है. इसलिए इसे पीने से आप बीमार भी पड़ सकते हैं.