HOW TO APPLY AYUSHMAN CARD: आज के समय में महंगाई आसमान छू रही है, ऐसे में मेडिकल का खर्च तो आम आदमी के लिए सबसे बड़ी मुसीबत होती है. लिहाजा मेडिकल के बोझ से लोगों को राहत देने केंद्र सरकार आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना चला रही है. यह योजना गरीब, मिडिल क्लास परिवार और जरूरतमंद लोगों के लिए सुविधाएं प्रदान करती है. इस योजना के तहत लोगों को 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज मिलता है. अब सबसे बड़ा सवाल लोगों के मन में होगा कि इस योजना से कैसे जुड़ा जाए. आज हम आपको बताएंगे कि आयुष्मान योजना से जुड़ने का आसान तरीका.
ऑनलाइन मिनटों में बनाएं आयुष्मान कार्ड
आयुष्मान योजना से जुड़ने के लिए आपके पास आयुष्मान कार्ड होना जरूरी है. बिना आयुष्मान कार्ड के आप इस योजना का लाभ नहीं ले सकते. आयुष्मान कार्ड को आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से बनवा सकते हैं. ऑनलाइन आयुष्मान कार्ड बनवाने के 5 सबसे आसान तरीका है. पहले तो आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज होना जरूरी है. जिसमें आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो चाहिए.
- सबसे पहले मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर पर जाएं.
- यहां सर्च ऑप्शन पर आयुष्मान ऐप सर्च करें और डाउनलोड करें.
- अगर आप गूगल प्ले स्टोर पर नहीं जाना चाहते तो beneficiary.nha.gov.in पर विजिट करें.
- यहां आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको लॉगिन करना होगा.
- यूजर लॉगिन बनाने के लिए सबसे पहले मोबाइल नंबर डालें और वेरिफाई के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- अब आपके फोन पर वेरिफिकेशन के लिए एक ओटीपी नंबर आएगा.
- ओटीपी भरने के बाद कैप्चा भरें और लॉगिन करें.
- इसके बाद एक नया बेनिफिशियरी पोर्टल खुलेगा. जिसमें आप योजना का नाम, राज्य सबस्कीम, जिला, सर्च बाय आधार करने के बाद आधार नंबर डालें.
- फिर सर्च बटन पर क्लिक करें.
- आपको अगली स्लाइड में आयुष्मान कार्ड लिस्ट नजर आएगा.
- आप अपने नाम पर आयुष्मान कार्ड बनवाना चाहते हैं, तो आपने आधार नंबर वेरीफाई करने के साथ आधार ओटीपी का चयन करेके ई-केवायसी को पूरा कर लें.
- वेरिफिकेश के बाद आपके सामने एक मेचिंग स्कोर आएगा, जो 80 प्रतिशत से ज्यादा है तो आपका आयुष्मान कार्ड ऑटो अप्रूव हो गया है.
- इसके बाद आप कैप्चर फोटो के ऑप्शन पर जाकर अपनी फोटो अपलोड करें.
- फोटो अपलोड होने के बाद एक नया फॉर्म ओपन होगा. जिसमें पूरी जानकारी सही भरने के बाद सबमिट कर दें.
- इस तरह आपका आयुष्मान कार्ड अप्लाई करने का प्रोसेस पूरा हो जाएगा.
यहां पढ़ें... |