दिल्ली

delhi

ETV Bharat / health

चोट ही नहीं कई स्वास्थ्य समस्याओं का परिणाम हो सकता है एड़ी में दर्द, इग्नोर करने पर हो सकती हैं ये समस्याएं - Heel Pain Treatment

Heel Pain Treatment : बहुत से लोग किसी शारीरिक समस्या को तब तक ज्यादा गंभीरता से नहीं लेते हैं जब तक उन्हें बहुत ज्यादा दर्द व परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता. जानकार मानते हैं कि इस समस्या की अनदेखी कई बार गंभीर परेशानियों या समस्याओं का कारण भी बन सकती है इसलिए इसे नजरअंदाज करना सही नहीं है. एड़ी में दर्द की समस्या आज के समय में एक आम समस्या बनती जा रही हैं जो हर उम्र के व्यक्ति को परेशान कर सकती है.

HEEL PAIN TREATMENT AND DO NOT IGNORE HEEL PAIN CAUSES
कॉन्सेप्ट इमेज (ETV Bharat)

By ETV Bharat Health Team

Published : Sep 23, 2024, 10:07 AM IST

Updated : Sep 24, 2024, 6:05 AM IST

Heel Pain Treatment : शरीर में दर्द होना एक सामान्य समस्या है, लेकिन अगर दर्द एड़ी में हो, तो यह ना केवल असुविधाजनक होता है बल्कि पीड़ित के लिए चलने-फिरने में भी कठिनाई का कारण बन सकता है. एड़ी में दर्द कई कारणों से हो सकता है जो हल्के से लेकर गंभीर हो सकते है. इस समस्या के कारणों को समय पर पहचान कर इसका उपचार करना आवश्यक होता है क्योंकि कई बार यह समस्या गंभीर दर्द के साथ अन्य समस्याओं का कारण भी बन सकती हैं.

कारण: जानकार बताते हैं कि एड़ी में दर्द के कई कारण हो सकते हैं. इस समस्या के लिए व्यवहार व जीवनशैली से जुड़ी गलत आदतों के साथ कई बार स्वास्थ्य समस्याएं भी जिम्मेदार हो सकती हैं. नई दिल्ली (दक्षिण) के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ राकेश अग्रवाल बताते हैं कि आजकल एड़ी में दर्द की समस्या के मामले काफी ज्यादा बढ़ गए हैं. इसके मामले सिर्फ बुजुर्गों में ही नहीं बल्कि युवाओं में भी काफी ज्यादा नजर आने लगे है.

सही व आरामदायक जूतों का चुनाव जरूरी (ETV Bharat)

इसके लिए जिम्मेदार सामान्य जीवनशैली से जुड़े कारणों की बात करें तो उनमें बहुत ज्यादा देर तक खड़े रहना, या बहुत देर तक चलना, गलत साइज के, बहुत ज्यादा ऊंची एड़ी वाले या असहजता महसूस कराने वाले जूते या चप्पल पहनना तथा अचानक से वजन बढ़ना, विशेषतौर पर जिम्मेदार हो सकते हैं. वहीं कई बार कुछ रोग या स्वास्थ्य समस्या, चोट के कारण एड़ी में चोट व सूजन, किसी अन्य कारण से शारीरिक असंतुलन तथा शरीर में पोषण की कमी के कारण भी एड़ी में लंबे समय तक दर्द बना रह सकता है.

बीच-बीच में पैरों को आराम देने से एड़ी में दर्द से राहत मिल सकती हैं. (ETV Bharat)

Orthopedic specialist Dr. Rakesh Aggarwal बताते हैं कि यदि एड़ी में दर्द के लिए किसी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या या चोट जिम्मेदार हो तो इस समस्या को नजरअंदाज बिल्कुल नहीं करना चाहिए. एड़ी में दर्द के लिए जिम्मेदार स्वास्थ्य संबंधी कारणों में प्लांटर फैसीआइटिस तथा एचिलिस टेंडिनाइटिस काफी आम होती है. इनमें प्लांटर फैसीआइटिस में एड़ी के नीचे के ऊतक में सूजन आ जाती है. यह स्थिति आमतौर पर उन लोगों में पाई जाती है जो लंबे समय तक खड़े रहते हैं या जो भारी वजन उठाते हैं. वहीं एचिलीस टेंडिनाइटिस में किसी चोट या अन्य कारण से पिंडली की मांसपेशियों को एड़ी की हड्डी से जोड़ने वाले टेंडन या उत्तक में दर्द, सूजन या अकड़न होने लगती है. इसके अलावा एड़ी में फ्रैक्चर, बर्साइटिस, पैर के तलवे सपाट होने, एड़ी में बम्प या उभार आने, हील स्पर्स तथा टखने व एड़ी के गठिया के प्रभाव के आने के कारण भी यह समस्या हो सकती है. वहीं कई बार साइटिका या कमर में दर्द के बढ़ने पर भी एड़ी में दर्द बढ़ने की समस्या के होने या बढ़ने की आशंका हो सकती है.

एड़ी में लगातार दर्द, खड़े होने या चलने में दर्द व असहजता का कारण बन सकती है (ETV Bharat)

इग्नोर करने पड़ेगा बहुत भारी: डॉ राकेश अग्रवाल बताते हैं कि बहुत जरूरी हैं कि एड़ी में लगातार दर्द होने की समस्या को नजर अंदाज ना किया जाय क्योंकि यह समस्या ना सिर्फ खड़े होने या चलने में दर्द व असहजता का कारण बन सकती है बल्कि कई बार टेंडन, मांसपेशियों या हड्डी में चोट या समस्या के चलते उनके क्षतिग्रस्त होने या समस्या के प्रभावों के गंभीर होने का कारण भी बन सकती हैं.

क्या है निदान : Dr Rakesh Aggarwal, Orthopedic specialist बताते हैं कि एड़ी के दर्द की समस्या की जांच व इलाज उसके कारण पर निर्भर करती है. ज्यादातर मामलों में इस समस्या में दवाओं, व्यायाम, वैकल्पिक चिकित्सा (जैसे फिजियोथेरेपी आदि) तथा कुछ सावधानियों का ध्यान रखने से राहत मिल जाती है. इसके इलाज की बात करें तो कारण के आधार पर इस समस्या में चिकित्सक पीड़ित के लिए फिजियोथेरेपी, आराम, स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज और एंटी-इंफ्लेमेटरी दवाइयां प्रिस्क्राइब करते हैं.

सही व आरामदायक जूतों के चुनाव से एड़ी में दर्द से राहत मिल सकती हैं. (ETV Bharat)

इसके अलावा सही व आरामदायक जूतों के चुनाव, ज्यादा देर तक खड़े रहने की अवस्था में बीच-बीच में पैरों को आराम देने, वजन कम करने तथा मांसपेशियों को लचीला तथा मजबूत बनाने में मददगार व्यायामों का अभ्यास करने से भी एड़ी में दर्द से राहत मिल सकती हैं.

Dr Rakesh Aggarwal बताते हैं कि एड़ी में असहनीय दर्द होने, दर्द के बहुत ज्यादा देर तक बने रहने तथा दर्द के कारण चलने में समस्या को नजरअंदाज बिल्कुल नहीं करना चाहिए तथा चिकित्सक की मदद लेनी चाहिए. वह बताते हैं कि वैसे तो सामान्य तौर पर एड़ी में दर्द के ज्यादा मामलों में दवा, फिजियोथेरेपी व अन्य जरूरी सावधानियों को अपनाने से ज्यादातर मामलों में दर्द में राहत मिल जाति हैं लेकिन यदि टेंडन या मांसपेशियां क्षतिग्रस्त हो जाय तो कुछ मामलों में चिकित्सक सर्जरी की सलाह भी दे सकते हैं.

एड़ी में लगातार दर्द - कॉन्सेप्ट इमेज (ETV Bharat)

इसके अलावा जीवनशैली में बदलाव करके जैसे जरूरी व्यायाम के अभ्यास से, सही जूतों का चयन करके, वजन को नियंत्रण में रख कर और पैरों का ध्यान रखकर भी इस समस्या में राहत पाई जा सकती है तथा लक्षण व प्रभावों में कमी संभव है.


डिस्कलेमर: यहां आपको दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान के लिए लिखी गई है. यहां उल्लिखित किसी भी सलाह का पालन करने से पहले, कृपया एक विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.

ये भी पढ़ें-

Continue Body Pain :कई दिनों से शरीर में बना रहता है दर्द, तो ये हो सकता है कारण

टॉप टिप्स : सेहतमंद जिंदगी के लिए खाना पकाते समय जरूर करें ये काम

Last Updated : Sep 24, 2024, 6:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details