Heart Attack Symptoms :हार्ट अटैक ऐसी बीमारी है जिसको लेकर तरह-तरह की शंकाएं इंसान के मन में होती है. सबसे ज्यादा चर्चा हार्ट अटैक को लेकर ये सुनने को मिलती है कि महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों में इसका खतरा ज्यादा रहता है. जिन घरों में हार्ट के मरीज होते हैं वहां और भी कई तरह की चर्चाएं सुनने मिलती हैं. जानकारों की माने तो हार्ट अटैक आपकी आदतों, जीवनशैली, खानपान और आनुवंशिकता से जुड़ी बीमारी है. यह महिला और पुरुष दोनों के लिए एक समान घातक है. हार्ट से संबंधित बीमारी के लक्षण शरीर में पहले से नजर आने लगते हैं. एक स्वस्थ पुरुष या महिला को ये ध्यान रखना चाहिए कि कहीं ये लक्षण उसके शरीर में तो नहीं दिख रहे.
पुरुष या महिला खतरा बराबर
महिला और पुरुष किसको हार्ट अटैक से ज्यादा खतरा है, इसको लेकर तरह-तरह की स्टडी की गई है. मेडिकल एक्सपर्ट हार्ट अटैक के खतरे को लेकर बताते हैं कि कई अध्ययन के बाद कुछ बातें सामने आई हैं जिनमें महिलाओं और पुरुषों में हार्ट अटैक को लेकर कुछ अंतर तो रहते हैं लेकिन खतरा बराबर रहता है.
उम्र के मामले में इन्हें अटैक का खतरा
पुरुष हार्टअटैक की चपेट में जल्दी आ जाते हैं. 45 की उम्र के बाद उन्हें हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है. दूसरी तरफ महिलाओं में हार्ट से संबंधित बीमारियां 50 की उम्र के बाद ज्यादा देखने को मिलती हैं. धूम्रपान और अनियमित खानपान के कारण मोटापा बढ़ जाता है. मौजूदा जीवन शैली में ये लक्षण महिलाओं और पुरुषों दोनों में देखने मिल रहे हैं. नियमित व्यायाम से नियंत्रण किया जा सकता है, नहीं तो हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है.
पारिवारिक इतिहास, दिल से संबंधित बीमारियां
महिला हों या पुरुष, अगर परिवार में किसी को हार्ट से संबंध बीमारियां पहले से रही हैं तो ये बीमारी एक तरह से आनुवांशिक है और दोनों के लिए खतरा बराबर है. किसी महिला या पुरुष के लिए दिल से संबंधित बीमारियां हैं तो उसके लिए हार्ट अटैक का खतरा ज्यादा है. हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, हाई कोलेस्ट्रॉल से हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है. तरह-तरह के तनाव, चिंता और डिप्रेशन ऐसी मानसिक बीमारियां हैं जिनका सीधा असर हमारे दिल पर होता है.
महिलाओं से संबंधित कुछ दूसरे कारण
पुरुष और महिलाओं में हार्ट अटैक से जुड़ी वजहें एक जैसी हैं लेकिन महिलाओं द्वारा गर्भ निरोधक गोलियों का इस्तेमाल और मेनोपॉज की स्थिति में होने वाले बदलाव हार्ट से संबंधित बीमारियों की वजह बन सकते हैं, जो आगे चलकर हार्ट अटैक का कारण बन सकते हैं.