हैदराबाद : डायबिटीज इन दिनों बहुत तेजी से फैल रहा है. यह रोग आजकल हर उम्र के लोगों में देखने को मिल रहा है. इस बीमारी से पीड़ित लोग अपने शुगर को कंट्रोल में रखने के लिए न सिर्फ रोजाना दवाइयों का सेवन करते हैं बल्कि कुछ आहार नियमों का भी पालन करते हैं. लेकिन, कुछ ऐसे भी लोग हैं जो दवाइयों का सेवन करते हुए भी मनमर्जी से खाते-पीते हैं. अपने आहार और पेय पदार्थ के प्रति सचेत नही रहते. उसी के एक भाग के रूप में शराब है.
आज इस खबर के माध्यम से यह जानेंगे कि क्या शुगर के मरीज शराब पी सकते हैं या नहीं? यदि वे शराब पीते हैं तो इससे उनके स्वास्थ्य पर क्या असर पड़ सकता है ? इस बारे में विशेषज्ञ क्या कहते हैं?
क्या मधुमेह वाले लोग शराब पी सकते हैं? इस सवाल को पूछे जाने पर जनरल फिजिशियन डॉ. मनोहर का कहना है कि डायबिटीज के पेशेंट को किसी भी हालत में शराब नहीं पीना चाहिए. वे चेतावनी देते हुए कहते हैं कि मधुमेह वाले लोगों के शरीर में शराब जाना मतलब आग में घी डालने जैसा है. डॉ. मनोहर का कहना है कि जो लोग यह सोचते हैं कि थोड़ी सी शराब पीने से ब्लड शुगर का लेवल नियंत्रण में रहेगा...यह सिर्फ एक मिथक है. डॉक्टर का कहना है कि शुगर पेशेंट यदि शराब का सेवन कर रहें है तो यह उनके लिए किसी साइलेंट पॉइजन से कम नहीं है.
"सामान्य तौर पर, मधुमेह से पीड़ित लोगों मेंनर्व डैमेजका खतरा अधिक होता है. यदि शुगर पेशेंटशराब पीते हैं,तो यह समस्या और भी बदतर हो जाती है. शुगर पेशेंट जितने लंबे समय तकडायबिटीजसे पीड़ित रहेंगे, उनमेंनर्व डैमेजका खतरा उतना ही अधिक होगा.नर्व डैमेजहोने के कारण, कई लोगों को सुन्नता का अनुभव होता है. उनके पैरों और हाथों में जलन और झुनझुनी होती है. यदि इस रोग से पीड़ित व्यक्ति मधुमेह के दौरान अल्कोहल का सेवन करते हैं, तो उनकी नसें क्षतिग्रस्त हो सकती हैं. यदि शुगर पेशेंट के शरीर पर कोई घाव है तो उसमें मवाद आ सकता है और वह घाव जल्दी नहीं सूखता, ऐसे में उस घाव वाले जगह के मांस को हटाना पड़ जाता है . यदि घाव उंगलियां, पैर और में हो तो उसे हटाने पड़ सकते हैं"- डॉ. मनोहर.