मुंबई:बॉलीवुड एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी की मोस्ट अवेटेड फिल्म युध्रा का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया है. फर्स्ट पोस्टर आने के बाद से ही फैंस ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे क्योंकि सिद्धांत पहली बार किसी एक्शन फिल्म में नजर आने वाले हैं. तो आखिरकार फिल्म का ट्रेलर रिलीज करते हुए मेकर्स ने फैंस का इंतजार खत्म कर दिया है. ट्रेलर में सिद्धांत को फुल एक्शन अवतार में देखा जा सकता है.
फुल एक्शन मोड़ में दिखे सिद्धांत
युध्रा का ट्रेलर एक्शन सीन्स से भरपूर है, जिसमें सिद्धांत चतुर्वेदी को धांसू एक्शन मोड़ में देखा सकता है. पावरफुल डायलॉग और सिद्धांत का कभी ना देखा गया लुक फिल्म को हिट बनाने के लिए काफी है. ट्रेलर की शुरुआत में सिद्धांत कहते हैं- आपको क्या लगा मैं अभिमन्यू हूं, मैं उसका बाप अर्जुन हूं. जैसे पावरफुल डायलॉग्स के साथ युध्रा का ट्रेलर काफी दमदार और प्रोमेसिंग है. ट्रेलर में राघव जुयल भी सरप्राइज पैकेज की तरह हैं उनकी प्रेजेंस ही खौफ पैदा करने के लिए काफी है. मालविका मोहनन का कैरेक्टर सॉफ्ट है और वे सिद्धांत की लव इंट्रेस्ट हैं. इसके अलावा राज अर्जुन इसमें विलेन का रोल प्ले कर रहे हैं जिसमें जंच भी रहे हैं क्योंकि वे पहले भी कई नेगेटिव रोल प्ले कर चुके हैं. ट्रेलर में सिद्धांत और राघव की जबरदस्त टक्कर देखने को मिलती है.