मुंबई:टेलीविजन के पॉपुलर शो ये है मोहब्बतें की एक्ट्रेस नीना कुलकर्णी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी मौत की अपवाहों पर चुप्पी तोड़ते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया. दरअसल पिछले कुछ दिनों से यूट्यूब चैनल यह खबर चला रहे हैं कि दिग्गज एक्ट्रेस अब नहीं रहीं. नीना के लाखों फैंस हैं और एक्ट्रेस की मौत की खबर सुनते ही इंटरनेट पर तहलका मच गया. जब बात हद से ज्यादा बढ़ गई तो एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर आकर अफवाह फैलाने वालों को लताड़ लगाई.
मौत की खबरों पर क्या बोलीं नीना
नीना कुलकर्णी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, 'यूट्यूब पर मेरी मौत के बारे में झूठी खबर चल रही हैं, मैं अभी जिंदा हूं और भगवान की कृपा से काम में बिजी हूं. प्लीज ऐसी अफवाहों पर ध्यान न दें और नही उन्हें बढ़ावा दें. इसके साथ ही नीना ने इन अफवाहों को बकवास बताया है. नीना कुलकर्णी का टेलीविजन और फिल्म जगत दोनों में बेहतरीन करियर रहा है.