दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'मैं अभी जिंदा हूं' मौत की अफवाहों पर भड़कीं 'ये है मोहब्बतें' की एक्ट्रेस, जानिए क्या बोलीं - NEENA KULKARNI

पॉपुलर टीवी सीरीयल ये है मोहब्बतें एक्ट्रेस नीना कुलकर्णी ने हाल ही में अपनी मौत की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी.

Neena Kulkarni
नीना कुलकर्णी (IANS)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Oct 28, 2024, 5:41 PM IST

मुंबई:टेलीविजन के पॉपुलर शो ये है मोहब्बतें की एक्ट्रेस नीना कुलकर्णी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी मौत की अपवाहों पर चुप्पी तोड़ते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया. दरअसल पिछले कुछ दिनों से यूट्यूब चैनल यह खबर चला रहे हैं कि दिग्गज एक्ट्रेस अब नहीं रहीं. नीना के लाखों फैंस हैं और एक्ट्रेस की मौत की खबर सुनते ही इंटरनेट पर तहलका मच गया. जब बात हद से ज्यादा बढ़ गई तो एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर आकर अफवाह फैलाने वालों को लताड़ लगाई.

मौत की खबरों पर क्या बोलीं नीना

नीना कुलकर्णी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, 'यूट्यूब पर मेरी मौत के बारे में झूठी खबर चल रही हैं, मैं अभी जिंदा हूं और भगवान की कृपा से काम में बिजी हूं. प्लीज ऐसी अफवाहों पर ध्यान न दें और नही उन्हें बढ़ावा दें. इसके साथ ही नीना ने इन अफवाहों को बकवास बताया है. नीना कुलकर्णी का टेलीविजन और फिल्म जगत दोनों में बेहतरीन करियर रहा है.

नीना कुलकर्णी (Instagram)

टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं नीना

बता दें नीना जानी मानी टेलीविजन जगत की हस्ती हैं उन्होंने जीना इसी का नाम है, कम्मल, सान्याल/रैना बोस कयामथ, ये है मोहब्बतें, अधूरी एक कहानी, बा बहूं और बेबी, एक पैकेट उम्मीद , धर्मराज देवयानी, स्वामिनी, रानी, मेरी मां जैसे कई सीरीयल में काम किया है. वहीं उन्होंने लज्जा, सारथी, भूतनाथ, थ्री ऑफ अस, द सिग्नेचर और शास्त्री विरुद्ध शास्त्री जैसी फिल्मों में काम किया है. नीना की उम्र 69 साल है और उनके हसबैंड दिलीप कुलकर्णी हैं. नीना ने अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स, महाराष्ट्र स्टेट फिल्म अवॉर्ड और फिल्म फेयर अवॉर्ड मराठी जैसे सम्मान हासिल किए हैं.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details