WATCH: 'आर्टिकल 370' के ट्रेलर लॉन्चिंग पर यामी गौतम ने कंफर्म की गुडन्यूज, बताया प्रेग्नेंसी में कैसे शूट किए एक्शन सीन - यामी गौतम की प्रेग्नेंसी
Yami Gautam Pregnancy: अपनी नई फिल्म 'आर्टिकल 370' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान यामी गौतम ने अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में खुलकर बात की और बताया कि उस दौरान उन्होंने फिल्म के लिए एक्शन सीक्वेंस कैसे किए.
मुंबई:बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम और फिल्म मेकर आदित्य धर ने अपनी आगामी फिल्म 'आर्टिकल 370' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में आने वाली गुड न्यूज के बारे में जानकारी दी. कपल ने ऑफिशियली अपने पहले बच्चे के आगमन की घोषणा की है. इस खास मौके पर पर कपल ने अपने फैंस संग ये गुड न्यूज साझा किया है, जिसमें खुलासा किया गया कि यामी वर्तमान में साढ़े पांच महीने की प्रेग्नेंट है.
इस खास मौके पर आदित्य धर ने अपनी खुशी बयां करते हुए कहा, 'एक बच्चा आने वाला है. जिस तरह से फिल्म बनी और जिस तरह से हमें इसके बारे में पता चला, यह एक अमेजिंग टाइम था. ऐसा फील हुआ जैसे अभिमन्यु, बच्चा, ठीक से जानता था कि 370 कैसे बनाया गया था. हालांकि हमें अभी तक पता नहीं चला है कि यह लक्ष्मी हैं या गणेश.'
यामी गौतम ने प्रेग्नेंसी की जर्नी और फिल्म की शूटिंग के अनुभव पर भी अपने विचार साझा किए. उन्होंने इसे मानसिक रूप से थका देने वाला बताया. यामी ने अपने पति और प्रोजेक्ट में शामिल अन्य लोगों के सपोर्ट पर जोर देते हुए, आदित्य को अपने साथ रखने के लिए शुक्रिया अदा किया.
यामी गौतम ने प्रेग्नेंसी के दौरान काम करने पर एक थीसिस तैयार की, जिसके बारे में खुलकर बात करते हुए यह बताया कि उन्होंने इसमें लगने वाले मेंटली स्ट्रेस को भी स्वीकार किया. उन्होंने कहा, 'साथ ही पहला कदम हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है. अगर आप मुझसे मदरहुड और साथ आने वाली हर चीज के बारे में पूछते हैं, तो मुझे नहीं पता कि अगर आदित्य मेरे साथ नहीं होता तो मैं क्या करती.'
इस दौरान एक्ट्रेस से फिल्म की शूटिंग के एक्सपीरियंस के बारे में पूछा गया. इस यामी ने कहा, 'हमने बहुत सारी सावधानियां बरतीं. यह हर किसी को बताने का समय नहीं था और शूटिंग के दौरान इसे सीक्रेट रखा गया था. लेकिन सौभाग्य से, मेरे पास शूट करने के लिए केवल टॉकी हिस्से ही बचे थे. लेकिन मैं उन डॉक्टरों को धन्यवाद देती हूं जिन्होंने मेरी देखभाल की.'
'आर्टिकल 370' का आज, 8 फरवरी को ट्रेलर जारी किया गया है. इस फिल्म को यामी के पति-प्रोड्यूसर आदित्य धर ने प्रोड्यूज किया है. 2019 में 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' के सेट पर मिले इस कपल ने दो साल तक एक-दूसरे को डेट किया है. डेटिंग के बाद 4 जून, 2021 को शादी कर ली.