मुंबई :हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज के चार्म और हैंडसमनेस की दुनिया दिवानी है. इस 'मिशन इम्पॉसिबल' स्टार को बीते दिन पेरिस ओलंपिक 2024 के क्लोजिंग सेरेमनी में देखा गया था. टॉम क्रूज ने पेरिस ओलंपिक 2024 क्लोजिंग सेरेमनी में अपने एक्शन में इसका समापन किया और फ्लैग लेकर अगले ओलंपिक गेम्स 2028 की ओर रवाना हो गए. पेरिस ओलंपिक 2024 क्लोजिंग सेरेमनी में टॉम क्रूज को लेकर एक ऐसा वाकया भी हुआ, जिससे सोशल मीडिया पर 'महिला-पुरुष की इज्जत' वाली बहस भी छिड़ गई है. दरअसल, पेरिस ओलंपिक 2024 क्लोजिंग सेरेमनी में टॉम क्रूज को एक महिला फैन ने सरेआम किस कर दिया. टॉम क्रूज को किस करने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है और अब इस पर बड़ी बहस भी छिड़ गई है.
पेरिस ओलंपिक 2024 क्लोजिंग सेरेमनी में 70 हजार से ज्यादा दर्शकों ने दस्तक दी थी. वहीं, जब अपनी परफॉर्मेंस के दौरान टॉम दर्शकों के बीच पहुंचे तो वहां, हॉलीवुड स्टार को एक महिला फैन ने जबरन गालों पर किस कर डाले. दरअसल, टॉम दर्शकों के बीच सेल्फी के लिए पहुंचे थे. वहीं, इस महिला फैन ने अपने फोन में टॉम को किस करने का पूरा मंजर कैद कर लिया.
महिला की हरकत पर भड़के यूजर्स