मुंबई :96वें ऑस्कर अवार्ड 2024 का शुरू होने में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं. इस बार 23 कैटेगरी में सिनेमा की दुनिया का यह सबसे प्रतिष्ठित अवार्ड दिया जाना है. इस बार ऑस्कर में सबसे ज्यादा नॉमिनेशन क्रिस्टोफर नोलन की मेगा हिट साइंस-फिक्शन वॉर फिल्म 'ओपेनहाइमर' को मिले हैं. फिल्म को 96वें ऑस्कर अवार्ड में कुल 13 कैटेगरी में नॉमिनेशन मिले हैं. ऐसे में इवेंट के शुरू होने से पांच दिन पहले जानेंगे 'ओपेनहाइमर' ऑस्कर में क्या इतिहास रचने जा रही है. साथ ही जानेंगे इस ऑस्कर क्या-क्या रिकॉर्ड बन सकते हैं.
ओपेनहाइमर
'ओपेनहाइमर' एटम बम के जनक जूलियस रॉबर्ट ओपेनहाइमर के संघर्ष और दुनिया को हिला देने वाले हिरोशिमा और नागासाकी पर छोड़े गए एटम बम और उससे हुई त्रासदी की कहानी है. वहीं, ऑस्कर में अकेले 13 नॉमिनेशन लेने वाली यह फिल्म जीत का रिकॉर्ड तोड़ सकती है. दूसरी तरफ फिल्म 'पुअर थिंग्स' को ऑस्कर में दूसरे सबसे ज्यादा 11 नॉमिनेशन मिले हैं. ऐसे में 'पुअर थिंग्स' के पास मौका है कि 11-11 अवार्ड जीत चुकीं 'बेन हुर', 'टाइटैनिक', 'लॉर्ड ऑफ द रिंग्स: द रिटर्न ऑफ द किंग' जैसी फिल्मों की लिस्ट में शामिल होने का. अगर ओपेनहाइमर नॉमिनेट सभी 13 कैटेगरी में जीत जाती है, तो वह सबसे ज्यादा ऑस्कर जीतने वाली फिल्म बन जाएगी.
किलियन मर्फी
'ओपेनहाइमर' एक्टर किलियन मर्फी अगर बेस्ट एक्टर का ऑस्कर अवार्ड जीत जाते हैं, तो वह ऐसा करने वाले पहले आयरिशमैन एक्टर होंगे.
लिली ग्लैडस्टोन
वहीं, लिली ग्लैडस्टोन फिल्म 'किलर्स ऑफ द फ्लावर मून' के लिए परफॉर्मेंस अकादमी पुरस्कार जीतने वाली पहली स्वदेशी महिला बन सकती हैं. इस फिल्म से रॉबर्ट दी नीरो ( नॉमिनेट फॉर सपोर्टिंग एक्टर), जोडी फोस्टर (नॉमिनेट फॉर सपोर्टिंग एक्ट्रेस फिल्म 'नियाद') भी ऑस्कर जीतकर 3 ऑस्कर जीतने वाले 3 एक्टर और 4 ऑस्कर जीतने वाली कैथरीन हैप्बर्न को ज्वॉइन कर सकती हैं.
एम्मा स्टोन
इस साल 'पुअर थिंग्स' फेम एक्ट्रेस एम्मा स्टोन अगर इस बार जीत जाती हैं, तो वह उन अन्य 26 एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हो जाएंगी, जो दो और इससे ज्यादा बार बेस्ट एक्ट्रेस का ऑस्कर अवार्ड जीत चुकी हैं. इससे पहले स्टोन को साल 2019 में 'ला ला ला लैंड' के लिए ऑस्कर मिला था और इस बार वह फिल्म 'पुअर थिंग्स' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के लिए नॉमिनेट हुई हैं.
इसके अलावा स्टोन दूसरी ऐसी एक्ट्रेस भी होंगी, जो बेस्ट एक्ट्रेस और बेस्ट पिक्चर का ऑस्कर अवार्ड जीत सकती हैं. इससे पहले फ्रांसिस मैकडोनाल्ड ने बेस्ट एक्ट्रेस और बेस्ट पिक्चर का अवार्ड एक साथ जीता था.
मार्टिन स्कोरसेस