हैदराबाद: मेगा इंफ्लुएंसर और राइटर एशले सेंटक्लेयर ने वैलेंटाइन डे (14 फरवरी) पर सोशल मीडिया पर एक ऐसा अनाउंसमेंट किया है, जिसने सबके होश उड़ा दिए हैं. एशले ने दावा किया है कि वे एक्स (पूर्व में ट्विटर)-टेस्ला के मालिक एलन मस्क के बच्चे की मां बनी है. उन्होंने 5 महीने पहले एलन मस्क के बच्चे को जन्म दिया है.
शनिवार (15 फरवरी) को एशले ने एक्स पर एक स्टेटमेंट साझा किया है. वैलेंटाइन डे के मौके पर शेयर किए पोस्ट में एशले ने लिखा, 'पांच महीने पहले, मैंने एक नए बच्चे का इस दुनिया में स्वागत किया. एलन मस्क उसके पिता हैं. मैंने अपने बच्चे की प्राइवेसी और सेफ्टी की रक्षा के लिए पहले इसका खुलासा नहीं किया, लेकिन हाल के दिनों में, यह साफ हो गया है कि मीडिया ऐसा कर सकती है, भले ही इससे कितना भी नुकसान क्यों न हो.'
उन्होंने आगे लिखा है, 'मैं अपने बच्चे को एक आम और सुरक्षित वातावरण में बड़ा होने देना चाहती हूं. इस कारण से, मैं मीडिया से अनुरोध करती हूं कि वह हमारे बच्चे की प्राइवेसी का सम्मान करे, और आक्रामक रिपोर्टिंग से दूर रहे.'