हैदराबाद :साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन का इंडियन सिनेमा में कद अब और भी ऊंचा बढ़ गया है. अल्लू अर्जुन का बीती 28 मार्च की रात को दुबई के मैडम तुसाद में वैक्स स्टैच्यू से पर्टा हटाया गया. इसके बाद से एक्टर के फैंस और फैमिली में खुशी की लहर दौड़ चुकी है. एक्टर को साउथ सिनेमा स्टार्स और फैंस से अभी तक बधाईयों का तांता लगा हुआ है. इस बीच अल्लू अर्जुन के छोटे भाई एक्टर अल्लू शिरीष ने भी अपने सुपरस्टार भाई को बधाई दी है और साथ ही खुलासा किया है कि वह और उनके भाई आज से 15 साल पहले यहां गए थे.
छोटे भाई ने भी लुटाया प्यार
बता दें, अल्लू अर्जुन के छोटे भाई और साउथ एक्टर अल्लू शिरीष भी मैडम तुसाद म्यूजियम में मौजूद थे और वहां से उन्होंने अपने स्टार भाई अल्लू अर्जुन के वैक्स स्टैच्यू संग तस्वीर शेयर कर खुलासा करते हुए लिखा है, 'आज से 15 साल पहले हम बतौर टूरिस्ट मैडम तुसाद में आने पर बहुत एक्साइटेड थे, कभी नहीं सोचा था कि मैं यहां अपने भाई के साथ अपनी सेल्फी लूंगा, क्या सफर है, आप पर गर्व है भाई जी'.
बता दें, अल्लू शिरीष ने मैडम तुसाद से अपने स्टार भाई अल्लू अर्जुन की 15 साल पुरानी तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें एक्टर दिवगंत अमेरिकन एक्ट्रेस और मॉडल मर्लिन मुनरो के वैक्स स्टैच्यू के साथ पोज देते दिख रहे हैं.