मुंबई:किसी स्टार के फैंस के लिए सबसे खास पल वही होता है जब वह अपने फेवरेट सितारे से मिल ले और अगर ये मुलाकात अचानक हो तब तो सोने पे सुहागा. ऐसा ही हाल ही में हुआ जब शाहिद कपूर ने अचानक थिएटर में जाकर अपने फैंस को सरप्राइज दिया जब वे उनकी ही फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया देख रहे थे. शाहिद को देखते ही पूरा थिएटर खुशी से झूम उठा और सब लोग शाहिद से मिलने के लिए अपनी-अपनी सीट छोड़कर उनकी ओर भागे. शाहिद ने भी सबसे मुलाकात की और फोटो लिए.
थिएटर में अचानक दिया सरप्राइज
सोशल मीडिया पर शाहिद का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसमें स्क्रीन पर एक सीन चल रहा है इस सीन में शाहिद कृति से कहते हैं, 'सिफ्रा यह एक जोक था'. इस पर सिफ्रा जोर से हंस देती है. इस सीन पर पूरा थिएटर खिलखिलाकर हंस देता है और उसके बाद थिएटर में एंट्री होती है शाहिद कपूर की जिन्हें देखकर थिएटर में फिल्म एंजॉय कर रहे फैंस काफी खुश हो जाते हैं और शाहिद की ओर भागने लगते हैं, कुछ ही टाइम में थिएटर का माहौल पूरा बदल जाता है.