हैदराबाद :बी-टाउन में बीते कुछ समय से डीपफेक ने खूब पैर पसार लिए हैं. एआई तकनीक से एक के बाद एक स्टार्स इसका शिकार हो रहे हैं. साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो सबसे ज्यादा चर्चित रहा. इसके बाद आलिया भट्ट समेत कई बॉलीवुड एक्ट्रेस का डीपफेक वीडि.यो सामने आया. अब इस कड़ी में बॉलीवुड स्टार्स भी फंस गए हैं. अब सोशल मीडिया पर शाहरुख खान, सलमान खान, अक्षय कुमार, रणबीर कपूर और कार्तिक आर्यन का डीपफेक वीडियो वायरल हो रहा है, लेकिन यह डीपफेक वीडियो अश्लील ना होकर बड़ा ही मजेदार है.
शाहरुख खान से सलमान खान डीपफेक वीडियो वायरल
इन स्टार्स के वायरल हो रहे इस डीपफेक वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे बच्चों के रूप में बारी-बारी से यह सभी स्टार्स आकर फलों के नाम बता रहे हैं. सबसे पहले शाहरुख खान आते हैं और इनके बाद सलमान, अक्षय, रणबीर और फिर आखिर में कार्तिक आर्यन बतौर बच्चे नजर आते हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो लोगों को हंसा-हंसाकर उनके पेट में दर्द कर रहा है.
देखने वालों के पेट में हो रहा दर्द
बता दें, जिस किसी भी सोशल मीडिया यूजर की नजर बॉलीवुड स्टार्स से भरे पड़े इस डीपफेक वीडियो पर जा रही है, वो कमेंट बॉक्स में लॉफिंग इमोजी छोड़ रहा है. इसी के साथ इस वीडियो को शेयर करना नहीं भूल रहा है.