दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: बर्थडे पर ब्लैक ट्विनिंग में स्पॉट हुए नेहा-अंगद, पैप्स संग केक काट किया सेलिब्रेट - अंगद बेदी बर्थडे विद पैप्स

Happy Birthday Angad Bedi: नेहा धूपिया के हसबैंड और एक्टर अंगद बेदी ने अपना पैपराजी के साथ सेलिब्रेट किया. जहां उन्हें वाइफ नेहा के साथ केक काटकर स्पेशल डे मनाया.

Angad Bedi Birthday
अंगद बेदी बर्थडे

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 6, 2024, 4:40 PM IST

मुंबई:एक्टर और नेहा धूपिया के पति अंगद बेदी आज 6 फरवरी को अपना 41वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके पर सुबह से ही उनकी वाइफ नेहा धूपिया ने उन्हें स्पेशल फील करवाया है. जिसके बाद वे आउटिंग के लिए बाहर निकले जहां उन्हें पैपराजी ने ब्लैक ट्वीनिंग में स्पॉट किया. वहीं पर उन्होंने केक काटकर पैपराजी के साथ बर्थडे सेलिब्रेट किया. पैप्स ने भी उनके स्पेशल डे पर उन्हें खूब बधाई दी.

नेहा ने किया स्पेशल विश

6 फरवरी को अंगद 41 साल के हो गए हैं इस मौके पर उनकी वाइफ नेहा धूपिया ने उन्हें सुबह से ही स्पेशल फील करवाया. नेहा ने सुबह सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं. जिनमें नेहा उन पर खूब प्यार बरसा रही हैं. तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, 'हैप्पी बर्थडे माय सोलमेट, माय रुममेट, माय चैक मैट, आई लव यू सो मच'. नेहा ने एक तस्वीर अंगद को हग करते हुए और एक उन्हें किस करते हुए पोस्ट की.

फैंस ने किया विश

नेहा की बर्थडे पोस्ट पर फैंस और इंडस्ट्री के लोगों ने उन्हें खूब विशेज भेजी. मनीष पॉल ने कमेंट किया, 'हैप्पी बर्थडे वीरे'. वहीं कई फैंस ने भी अंगद को बर्थडे पर खूब बधाई दी है. एक फैन ने लिखा,'हैप्पी बर्थडे अंगद गॉड ब्लेस यू'. वहीं एक ने कमेंट किया, 'परफेक्ट कपल'. अंगद बेदी और नेहा ने साल 2018 में शादी की है. उनके दो बच्चे एक बेटा और एक बेटी है. बता दें कि अंगद बेदी टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी के बेटे हैं.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details