मुंबई:एक्टर और नेहा धूपिया के पति अंगद बेदी आज 6 फरवरी को अपना 41वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके पर सुबह से ही उनकी वाइफ नेहा धूपिया ने उन्हें स्पेशल फील करवाया है. जिसके बाद वे आउटिंग के लिए बाहर निकले जहां उन्हें पैपराजी ने ब्लैक ट्वीनिंग में स्पॉट किया. वहीं पर उन्होंने केक काटकर पैपराजी के साथ बर्थडे सेलिब्रेट किया. पैप्स ने भी उनके स्पेशल डे पर उन्हें खूब बधाई दी.
नेहा ने किया स्पेशल विश
6 फरवरी को अंगद 41 साल के हो गए हैं इस मौके पर उनकी वाइफ नेहा धूपिया ने उन्हें सुबह से ही स्पेशल फील करवाया. नेहा ने सुबह सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं. जिनमें नेहा उन पर खूब प्यार बरसा रही हैं. तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, 'हैप्पी बर्थडे माय सोलमेट, माय रुममेट, माय चैक मैट, आई लव यू सो मच'. नेहा ने एक तस्वीर अंगद को हग करते हुए और एक उन्हें किस करते हुए पोस्ट की.