मुंबई: मेगास्टार चिरंजीवी को गुरुवार को भारत सरकार ने दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान, पद्म विभूषण से सम्मानित किया. उनके साथ ही वेटरन एक्ट्रेस वैजयंती माला को भी इस सम्मान से नवाजा गया. दोनों प्रतिभाओं को इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सम्मानित किया. यह समारोह राष्ट्रीय राजधानी के राष्ट्रपति भवन में हुआ.
गणतंत्र दिवस पर हुई थी पद्म पुरुस्कारों की घोषणा
इस वर्ष के पद्म पुरस्कारों की घोषण रिपब्लिक डे की शाम को ही हो गई थी, जिसके लिए चिरंजीवी ने इस विशेष सम्मान पर आभार जताते हुए लिखा, 'यह खबर सुनने के बाद, मैं निःशब्द हो गया. मैं सचमुच इससे बहुत खुश हूं, मैं इस सम्मान के लिए विनम्र और आभारी हूं. यह मेरे फैंस, दर्शकों, मेरे भाई-बहनों और फैमिली का अमूल्य प्यार है जिसने मुझे यहां तक पहुंचाया. इन सबके बिना मैं कुछ भी नहीं हूं, मैं अपने जीवन और इस पल का ऋणी हूं. मैं हमेशा उन तरीकों से अपना आभार व्यक्त करने की कोशिश करता हूं जो मैं कर सकता हूं, हालांकि मुझे पता है कि मैं पर्याप्त नहीं है.