दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: एक महीने बाद वेकेशन से लौटी पटौदी फैमिली, बच्चों संग मस्ती मूड में दिखे करीना-सैफ - Kareena Kapoor Saif Ali Khan - KAREENA KAPOOR SAIF ALI KHAN

Kareena Kapoo-Saif Ali Khan Vacation: करीना कपूर खान हसबैंड सैफ अली खान और बच्चों के साथ वेकेशन से लौट चुकी हैं. पटौदी फैमिली को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जहां वे मस्ती के मूड में नजर आए.

Kareena Kapoor-Saif Ali Khan
करीना कपूर-सैफ अली खान (ANI)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Aug 5, 2024, 3:11 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर खान और उनके हसबैंड सैफ अली खान अक्सर वेकेशन मनाने बाहर जाते रहते हैं. लेकिन हाल ही में उन्होंने पूरे एक महीने का वेकेशन यूरोप में बिताया जहां से वे अभी लौटे हैं. अपनी एक महीने की यूरोपीय छुट्टियों के बाद भारत लौटी पटौदी फैमिली को स्टाइल में एयरपोर्ट के बाहर निकलते हुए देखा गया.

एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई पटौदी फैमिली

बॉलीवुड की बेबो एक महीने की लंबी छुट्टी के बाद वापस लौट आई हैं. करीना कपूर खान को हसबैंड सैफ अली खान और अपने बच्चों के साथ यूरोपियन समर वेकेशन खत्म करने के बाद मुंबई एयरपोर्ट से स्टाइल में बाहर निकलते देखा गया. एक्ट्रेस को अपने बड़े बेटे तैमूर अली खान का हाथ पकड़े देखा गया और उनके पीछे उनके पति सैफ अली खान थे जो बच्चों के साथ काफी चिल मूड में दिखे. उन्होंने अपने सबसे छोटे बेटे जहांगीर को अपनी गोद में उठा लिया और दोनों को साथ में मस्ती के मूड में देखा गया.

फैंस ने दिए ये रिएक्शन

एक यूजर ने बेबो के एयरपोर्ट लुक को नोटिस करते हुए लिखा, ' करीना को कोई टक्कर नहीं दे सकता, एयरपोर्ट लुक में भी करीना कमाल की लगती हैं. एक ने लिखा- पटौदी फैमिली को किसी की नजर ना लगे. वहीं एक फैन ने कमेंट किया- खूबसूरत फैमिली, करीना एंड सैफ बेस्ट हैं. एक अन्य यूजर ने कहा- वाह, आज सैफ ने जेह को पकड़ लिया..क्या बात है. हाल ही में करीना ने अपने इंस्टाग्राम पर पति सैफ संग तस्वीर को अपने वेकेशन डंप के रूप में शेयर किया. किया और साथ में लिखा, "चलो जी काम करने का समय...और 2024 की छुट्टियां खत्म जल्द मिलेंगे मुंबई.

वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना कपूर खान को पिछली बार कृति सेनन और तब्बू के साथ क्रू में देखा गया था. जो बॉक्स ऑफिस पर हिट रही, अब उन्हें रोहित शेट्टी की अपकमिंग फिल्म सिंघम अगेन में एक्शन करते हुए देखा जाएगा. इसके अलावा उनकी द बकिंघम मर्डर्स 13 सितंबर, 2024 को रिलीज होगी. हंसल मेहता निर्देशित इस फिल्म का 2023 में 67वें बीएफआई लंदन फिल्म फेस्टिवल में वर्ल्ड प्रीमियर हुआ और जहां इसे काफी सराहना मिली. वहीं सैफ अली खान को पिछली बार ओम राउत की आदिपुरुष में देखा गया था जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी. वह जल्द ही जूनियर एनटीआर की देवरा: पार्ट 1 में दिखाई देंगे.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details