दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में एड शिरीन ने अल्लू अर्जुन के आइकॉनिक स्टेप को किया रिक्रिएट, देखें - ED Sheeran Pushpa Step - ED SHEERAN PUSHPA STEP

ED Sheeran Recreats Pushpa Signature pose: इंग्लिश सिंगर और म्यूजिशियन एड शिरीन ने मंच पर अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म पुष्पा: द राइज का फेमस आइकॉनिक स्टेप रीक्रिएट किया. आइए देखते हैं फैंस का इस पर कैसा रिएक्शन आया है.

Allu Arjun
अल्लू अर्जुन (Instagram/ED Sheeran/Allu Arjun)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 14, 2024, 10:22 PM IST

मुंबई:अल्लू अर्जुन अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म पुष्पा 2: द रूल की रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार हैं. यह फिल्म 15 अगस्त, 2024 को बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म पहले से ही दर्शकों के बीच सुर्खियां बटोर रही हैं. सिर्फ देश ही नहीं विदेशों में पुष्पा का क्रेज है. इस बात का अंदाजा इसी के लगाया जा सकता है कि हाल ही में द ग्रेट इंडियन कपिल शो में पहुंची इंंग्लिश सिंगर ईडी शिरीन ने हाल ही में अल्लू अर्जुन की पुष्पा का आइकॉनिक स्टेप रीक्रिएट किया.

शिरीन ने किया पुष्पा का आइकॉनिक स्टेप रीक्रिएट

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जो कि द ग्रेट इंडियन कपिल शो का है. जिसमें ईडी शिरीन द ग्रेट इंडियन कपिल शो में आए थे तो वहां इंटरनेशनल म्यूजिशियन एड शीरन ने फिल्म पुष्पा: द राइज में अल्लू अर्जुन के फेमस 'झुकेगा नहीं साला' वाला स्टेप रीक्रिएट किया. 2021 की फिल्म के क्रेज ने पहले ही इसे ग्लोबली फेमस बना दिया है. वहीं अब इसके दूसरे पार्ट का इंतजार बेसब्री से किया जा रहा है.

आपको बता दें कि एड शिरीन एक फेमस इंटरनेशनल म्यूजिशियन और सिंगर हैं जो 2017 में अपने गाने शेप ऑफ यू के साथ ग्लोबल सनसनी बन गए. अल्लू अर्जुन स्टारर पुष्पा 2: द रूल की रिलीज करीब आने के साथ ही एड शिरीन का यह नया वीडियो पहले ही वायरल हो चुका है. जिससे फैंस के बीच एक्साइटमेंट बढ़ गई है. वहीं पुष्पा 2 के फर्स्ट सिंगल पुष्पा पुष्पा ने भी सनसनी मचा दी है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details