दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH : बिग बॉस 17 का फिक्स्ड विनर कहने पर भड़के 'डोंगरी के राजा' मुनव्वर फारुकी, ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब - बिग बॉक्स 17 का फिक्स्ड विनर

Bigg Boss 17 Winner Munawar Faruqui Reacts : 'डोंगरी के राजा' मुनव्वर फारुकी बिग बॉस 17 के फिक्स्ड विनर कहने पर भड़क उठे हैं और उन्होंने इस पर करारा जवाब दिया है.

बिग बॉस 17 का फिक्स्ड विनर कहने पर भड़के
बिग बॉस 17 का फिक्स्ड विनर कहने पर भड़के

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 29, 2024, 1:12 PM IST

मुंबई : टीवी के मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस को अपने 17वें सीजन का विनर स्टेंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी के रूप में मिल गए हैं. सलमान खान के होस्ट वाले शो बिग बॉस 17 शो के अब तक के इतिहास का सबसे लंबा शो रहा था, जो 3 महीने से भी ज्यादा समय तक टेलीकास्ट हुआ. बात करें मुनव्वर फारुकी की कि तो उन्होंने खिताबी मुकाबले में अपने को-कंटेस्टेंट अभिषेक कुमार को हराया है. मुनव्वर फारुकी की इस एक और बड़ी जीत से उनके फैंस के बीच जश्न मनाया जा रहा है. इससे पहले मुनव्वर फारुकी ने अपने फैंस को कंगना रनौत के रियलिटी शो लॉक अप की ट्राफी सौंपी थी.

अब मुनव्वर फारुकी को बिग बॉस 17 जीतने पर फिक्स्ड विनर बताया जा रहा है. इस पर मुनव्वर फारुकी ने रिएक्ट करते हुए उन्हें फिक्स्ड बताने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया है.

मुनव्वर फारुकी ने दिया जोरदा जवाब

बता दें, बीती 28 जनवरी की रात बिग बॉस 17 के विनर का एलान हुआ था और तब से मुनव्वर फारुकी को फिक्स्ड विनर कहा जा रहा है. वहीं, शो से बाहर आने के बाद मुनव्वर फारुकी से जब कहा गया कि उन्हें कुछ लोग फिक्स्ड विनर बता रहे हैं तो इस पर मुनव्वर फारुकी ने क्या कहा है, जानिए. मुनव्वर फारुकी ने कहा, यार अगर फिक्स्ड विनर को इतना कुछ सहना पड़े तो वह फिक्स्ड विनर नहीं हो सकता है, फिक्स्ड विनर को कदम-कदम पर इतना कुछ सुनना पड़े तो वाकई में वह फिक्स्ड विनर नहीं हो सकता है और मुझे सब कुछ एक थाली में नहीं मिल जाता, पूरा सीजन गवाह है कि कि मुझे कुछ भी करा-कराया नहीं मिला है, मैंने अपनी मेहनत से इसे जीता है'.

बिग बॉस 17 के विनर ने आगे कहा, 'जो लोग मुझे फिक्स्ड विनर बुला रहे हैं उनके लिए मेरा एक ही जवाब है, वो लोग एक बार पूरा सीजन देख लें, तब आपको हकीकत पता चल जाएगी. बता दें, मुनव्वर ने बिग बॉस 17 के खिताबी मुकाबले में अपने को-कंटेस्टेंट अभिषेक को हराया है.

ये भी पढे़ं :WATCH : 'मेरा अब तक का सबसे बेस्ट बर्थडे गिफ्ट', बिग बॉस 17 जीतने पर बोले मुनव्वर, होस्ट सलमान का भी किया शुक्रिया


ABOUT THE AUTHOR

...view details