मुंबई:फिल्म इंडस्ट्री के 'दबंग' स्टार सलमान खान के मोस्ट कंट्रोवर्शियल टीवी शो'बिग बॉस-17' का रिजल्ट आउट होने के बाद से फर्स्ट रनर-अप अभिषेक कुमार के फैंस मायूस नजर आए. शो ना जीतकर दिल जीतने वाले अभिषेक कुमार के सिर जीत का ताज नहीं सज सका. ऐसे में अभिषेक शो के बाद जब अपने घर पहुंचे तो उनकी फैमिली और फैंस ने गर्मजोशी के साथ ग्रैंड वेलकम किया. इस बीच सोशल मीडिया पर वायरल वीडियोज में अभिषेक फैंस और फैमिली के साथ जश्न मनाते और ढोल पर जमकर भांगड़ा करते नजर आ रहे हैं.
WATCH : फैंस के साथ जमकर भांगड़ा करते नजर आए 'बिग बॉस-17' के फर्स्ट रनर-अप अभिषेक, बोले- नाचो यार... - बिग बॉस 17 फर्स्ट रनर अप अभिषेक
Abhishek Celebrates With Fans And Family : बिग बॉस-17 में शानदार परफॉर्मेंस देने के बावजूद ट्रॉफी अपने नाम करने से चुके अभिषेक कुमार जब अपने घर पहुंचे तो वहीं उनकी फैमिली और फैंस ने उनका ग्रैंड वेलकम किया. वहीं, अन्य वीडियो में वह फैंस के साथ जमकर डांस करते नजर आ रहे हैं. यहां देखिए वीडियो.
Published : Jan 29, 2024, 10:45 PM IST
भांगड़ा पर जमकर नाचते नजर आए अभिषेक कुमार
बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में से एक में अभिषेक अपने घर में प्रवेश करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान उनकी फैमिली उल्लास के साथ उनका ग्रैंड वेलकम करती नजर आ रही है. इस दौरान वह केक काटते नजर आ रहे और उनकी फैमिली ने घर को खूबसूरत अंदाज में डेकोरेट भी किया था. 'बिग बॉस-17' के उपविजेता अभिषेक कुमार एक अन्य वीडियो में फैंस के साथ ढोल-नगाड़ों पर जमकर भांगड़ा करते नजर आ रहे हैं.
अभिषेक ने फैंस को कहा 'थैक्यू'
ढोल पर भांगड़ा करने के दौरान उत्साहित अभिषेक वहां पर इकट्ठे हुए फैंस के साथ जोर-जोर से गाते भी नजर आ रहे हैं. इस दौरान अभिषेक 'गिद्दा पाओ यार', 'नाचो यार' भी कहते नजर आ रहे हैं. ग्रैंड फिनाले तक पहुंचे अभिषेक के फैंस अपने फेवरेट के जीत की इंतजार में थे. हालांकि, जीत का सेहरा 'डोंगरी के राजा' मुनव्वर फारुकी के सिर सजा और जीत की अनाउंसमेंट के साथ शो समाप्त हुआ. वहीं, सलमान खान के शो में मिले प्यार के लिए अभिषेक कुमार ने आभार व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर फैंस को धन्यवाद दिया.