मुंबई:खिलाड़ी और बागी एक साथ मिल जाएं तो क्या होगा? अरे वही होगा जो 'बड़े मियां छोटे मियां' में होने वाला है. फिल्म इंडस्ट्री के शानदार, जबरदस्त और एक्शन में फिट बैठते एक्टर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ अपनी मोस्ट अवेटेड एक्शन और ढिशूम-ढिशूम से भरी फिल्म के साथ सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार हैं. इस बीच टाइगर श्रॉफ ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्हें अक्षय कुमार मजेदार ट्रेनिंग देते नजर आ रहे हैं.
WATCH : समंदर किनारे छोटे मियां टाइगर को ट्रेनिंग देते नजर आए बड़े मियां अक्षय, बोले- 'बागी' को 'खिलाड़ी' - अक्षय कुमार टाइगर श्रॉफ वीडियो
Akshay Kumar-Tiger Shroff Video : अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ अपनी अपकमिंग फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' की रिलीज को लेकर एक्साइटेड हैं. इस बीच टाइगर ने सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो पर शेयर किया है, जिसमें 'बागी' स्टार को 'खिलाड़ी' स्टार ट्रेनिंग देते नजर आ रहे हैं.
Published : Jan 27, 2024, 7:52 AM IST
बता दें कि इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर कर टाइगर श्रॉफ ने मजेदार कैप्शन देते हुए लिखा 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार 'बागी' की टेस्टिंग के साथ उसे ट्रेनिंग दे रहे हैं. शेयर्ड वीडियो में अक्षय कुमार टी-शर्ट और लूज पैंट पन रखे हैं. वहीं, टाइगर केवल कार्गो पैंट पहने नजर आ रहे हैं. समंदर के किनारे बड़े मियां और छोटे मियां मस्ती के साथ ही अपनी कमाल की शार्पनेस और फिटनेस भी दिखाते नजर आ रहे हैं. वीडियो में टाइगर और अक्षय के साथ उनकी टीम भी नजर आ रही है.
वीडियो में दिखता है कि बड़े मियां अक्षय कुमार और छोटे मियां टाइगर श्रॉफ समंदर के किनारे रेत पर खड़े हैं और बॉल कैच की ट्रेनिंग में व्यस्त हैं. हालांकि, टाइगर को अक्षय कुमार जहां ट्रेनिंग के दौरान छोटे मियां को बॉल डालते है वहीं, टाइगर एक भी कैच चुकते नहीं हैं और सभी पकड़ लेते हैं. इससे पहले 26 जनवरी को 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने साथ में एक वीडियो शेयर कर देशवासियों को बधाई दी थी. दोनों हाथ में तिरंगा लिए नजर आए थे.