मुंबई:'बड़े मियां छोटे मियां' की रिलीज से पहले अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने अबू धाबी के बीएपीएस हिंदू मंदिर में प्रार्थना की. यह फिल्म ईद के मौके पर रिलीज होने वाली है. फिल्म में एक दिन की देरी हो गई है और यह अजय देवगन की मैदान से टकराने वाली है. रिलीज से पहले, टाइगर और अक्षय ने अपनी फिल्म का प्रचार करने के लिए संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा की. उन्होंने अबू धाबी मंदिर के दर्शन के लिए अपने प्रमोशन से ब्रेक लिया. एक्टर्स ने इंस्टाग्राम पर अपनी विजिट की झलक देते हुए वीडियो शेयर किया.
अक्षय-टाइगर ने शेयर किया वीडियो
अक्षय और टाइगर ने मंदिर में जाने से पहले पुजारी के पैरों को छुआ जिसके बाद अंदर जाकर उन्होंने मंदिर में विराजमान भगवान की पूजा की. वीडियो शेयर करते हुए अक्षय ने फैन्स को गुड़ी पड़वा और नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने लिखा, 'अबू धाबी में बीएपीएस हिंदू मंदिर जाने का अवसर मिला, यह बिल्कुल दिव्य अनुभव था. और हां, नवरात्रि, गुड़ी पड़वा और ओड़ी की ढेर सारी शुभकामनाएं. ये शुभ अवसर आपके और आपके प्रियजनों के लिए खुशी, समृद्धि और नई शुरुआत लाए'.