हैदराबाद:साउथ मेगास्टार चिरंजीवी ने विजयादशमी के मौके पर अपने फैंस को एक बड़ा तोहफा दिया है. मेगास्टार ने आज, 12 अक्टूबर को अपनी आगामी एक्शन फिल्म विश्वम्भर का धांसू टीजर जारी किया है. टीजर में दमदार वीएफएक्स और एमएम कीरावनी के बैकग्राउंड म्यूजिक झलक दिखने को मिली है. वहीं चिरंजीवी की एंट्री ने फैंस का दिल जीत लिया है. यह फिल्म अगले साल जनवरी में रिलीज होगी.
शनिवार को चिरंजीवी ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी आगामी फैंटेसी एक्शन ड्रामा विश्वम्भर का टीजर अपलोड किया और कैप्शन में अपने फैंस को विजयादशमी की शुभकामनाएं देते हुए लिखा है, 'ब्रह्मांड थरथराता है, दुनिया डगमगाती है, सितारे कांपते हैं, जब एक ऐसा आदमी आता है. विश्वम्भरा का टीजर जारी. टीम विश्वम्भरा आप सभी को विजयादशमी की हार्दिक शुभकामनाएं. ब्रह्मांड से परे मेगा मास'.
'विश्वम्भर' का टीजर
विश्वम्भर का टीजर काफी मनमोहक है. यह दर्शकों को ब्रह्मांड के भीतर एक छिपी हुई दुनिया में ले जाता है. एक ऐसी जगह जो पौराणिक जीवों और मनमोह लेने वाले सीन से भरी हुई है. टीजर में आसमान में उड़ते ड्रैगन, डायनासोर जैसे जीवों के शानदार सीन दिखाए गए हैं. टीजर में एक एक ऐसे क्रिएशन को दिखाया गया है, जो हॉलीवुड फिल्म अवतार की याद दिलाता है.