मुंबई :बॉलीवुड पार्श्व सिंगर उदिय नायारण के सिंगर और एक्टर बेटे आदित्य नारायण एक बार फिर पब्लिकली अपनी आपत्तिजनक हरकत से चर्चा में आए हैं. आदित्य नारायण ने एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान पहले तो एक फैन से उसका फोन छीन और फिर पूरी ताकत से उसे दूर फेंककर मारा. छत्तीसगढ़ के एक कॉलेज में हुए इस कॉन्सर्ट से आदित्य नायारण इस हरकत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया है. अब सिंगर को उनकी इस हरकत के चलते सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया जा रहा है.
फैन पर गुस्साए सिंगर
बता दें, यह वाकया उस वक्त हुआ जब आदित्य कॉन्सर्ट में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म डॉन का गाना गा रहे थे. वहीं, कॉन्सर्ट के स्टेज के तीनों तरफ फैंस घिरे फैंस आदित्य को अपने मोबाइल फोन में कैप्चर कर रहे थे थे. इसी दौरान आदित्य का सिर घूमा और उन्होंने फैंस के हाथ से जबरन फोन छीना और पूरा जान लगाकर बाएं हाथ से दूर देकर मारा. खैर, पूरा मामला क्या है इस बारे में आदित्य नारायण ही कुछ बता सकते हैं. हो सकता है कि इस फैन की कोई हरकत सिंगर को अच्छी ना लगी, हो सकता है कि इस फैन ने कोई आपत्तिजनक कमेंट पास किया हो.